facebookmetapixel
MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसर

Afcons Infra IPO का आज आखिरी दिन: जानें GMP, सब्सक्रिप्शन स्टेटस और अन्य जानकारी

आईपीओ का प्राइस बैंड 440-463 रुपये है और लॉट साइज 32 शेयरों का है। निवेशक कम से कम 32 शेयरों के लिए और उसके गुणक में बोली लगा सकते हैं।

Last Updated- October 29, 2024 | 4:29 PM IST
Vikram Solar IPO

शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ का आज आखिरी दिन है। यह पब्लिक इश्यू शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और अब तक इसे निवेशकों से कम प्रतिक्रिया मिली है। मंगलवार सुबह 10:45 बजे तक 8,66,19,950 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 5,53,77,664 शेयरों के लिए बोली लगी, जिससे सब्सक्रिप्शन रेट 0.64 गुना रहा।

निवेशकों में सबसे ज्यादा बोलियां गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की तरफ से आई हैं, जिनकी श्रेणी में सब्सक्रिप्शन 1.43 गुना हुआ है। इसके बाद रिटेल निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 0.44 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का 0.37 गुना है। वहीं, कर्मचारियों के लिए आरक्षित कोटा 1.19 गुना भरा गया है, यह जानकारी एनएसई के आंकड़ों से मिली है।

इस बीच, आईपीओ के अंतिम दिन अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बढ़ा है। ग्रे मार्केट पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, अफकॉन्स के अनलिस्टेड शेयर 40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जो आईपीओ की ऊपरी कीमत 463 रुपये के मुकाबले 8.64 प्रतिशत का GMP है।

अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर इस आईपीओ से 5,430 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस इश्यू में 2,69,97,840 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और 9,02,80,778 शेयरों का बिक्री प्रस्ताव (OFS) शामिल है, जिसमें हर शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। आईपीओ का प्राइस बैंड 440-463 रुपये है और लॉट साइज 32 शेयरों का है। निवेशक कम से कम 32 शेयरों के लिए और उसके गुणक में बोली लगा सकते हैं।

कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 को फाइनल हो सकता है। अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 4 नवंबर 2024, सोमवार को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है। इस आईपीओ के लिए लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

इस पब्लिक इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं।

अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में

अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, जो शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप का हिस्सा है, भारत की प्रमुख निर्माण कंपनियों में से एक है। इसकी स्थापना 1959 में हुई थी, और यह कंपनी ट्रांसपोर्टेशन, एनर्जी, इंडस्ट्रियल, मरीन और बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी का भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जटिल और अनोखे इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा करने का मजबूत रिकॉर्ड है।

First Published - October 29, 2024 | 4:11 PM IST

संबंधित पोस्ट