facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का पराली जलाने पर कड़ा रुख, किसानों पर चुनिंदा मुकदमा चलाने का सुझाव दियाiPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादादुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाईEditorial: 2035 तक $1 ट्रिलियन तक बढ़ेगी भारत की जीडीपी, AI बनेगा गेमचेंजरशॉर्ट-डेट ऑप्शंस से फाइनैंस सिस्टम को मिलेगी नई ताकत, रोक से घटेगी लिक्विडिटीदेश में अव्वल मगर दुनिया के आगे फिसड्डी: क्यों नहीं उभर पाईं भारत से ग्लोबल कंपनियां?यूरोपीय यूनियन को व्यापार वार्ता में और प्रगति की उम्मीद, कई मसलों पर खींचतानRBI हर 5 से 7 साल में करेगा नियमों की समीक्षा, रेगुलेटरी रिव्यू सेल का हुआ गठनUrban Company IPO: शेयर बाजार में अर्बन कंपनी की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन स्टॉक 62% उछलाRupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहारा

SBI से 23% सस्ता है ये PSU Bank Stock, ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, ₹140 तक जा सकता है भाव

PL कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यूनियन बैंक की कमाई की क्वालिटी लगातार बेहतर हो रही है।

Last Updated- March 20, 2025 | 4:17 PM IST
Bank Share

ब्रोकरेज हाउस PL कैपिटल ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने बैंक के शेयर पर ‘BUY’ यानी खरीदारी की सलाह दी है। फिलहाल बैंक का शेयर भाव BSE पर ₹119.20 के करीब है और PL कैपिटल ने इसका टारगेट प्राइस ₹140 तय किया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को आने वाले समय में करीब 17% तक मुनाफा मिलने की संभावना है।

बैंक की हालत में लगातार सुधार

PL कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यूनियन बैंक की कमाई की क्वालिटी लगातार बेहतर हो रही है। बैंक की सबसे बड़ी ताकत यह है कि इसकी बैड लोन की स्थिति में बड़ा सुधार दिखा है। वित्त वर्ष 2022 में बैंक का सकल एनपीए (GNPA) 11.1% था, जो अब गिरकर 3.9% रह गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सालों में एनपीए और कम हो सकता है, जिससे बैंक का प्रदर्शन बाकी बैंकों की तुलना में बेहतर रह सकता है।

मुनाफे पर फोकस और खर्च में स्थिरता

रिपोर्ट के अनुसार, यूनियन बैंक ने अपने मुनाफे पर खास ध्यान दिया है, जिसकी वजह से बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में गिरावट बहुत ज्यादा नहीं हुई। इसके अलावा, बैंक की फीस से होने वाली कमाई (Fee to Asset Ratio) में भी लगातार सुधार हो रहा है। बैंक ने वेतन से जुड़ी सारी जरूरी प्रोविजनिंग पहले ही कर ली है, इसलिए भविष्य में खर्चे को लेकर कोई बड़ा नकारात्मक असर दिखने की उम्मीद नहीं है। बैंक के खर्च (Opex) में भी लोन की ग्रोथ के साथ ही सामान्य बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

पूंजी स्थिति मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षक

PL कैपिटल ने यूनियन बैंक की पूंजी स्थिति को इंडस्ट्री में सबसे बेहतर बताया है। साथ ही बैंक का वैल्यूएशन भी काफी आकर्षक है। बैंक का शेयर इस समय मार्च 2027 के अनुमानित बुक वैल्यू (ABV) पर केवल 0.7x के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जो कि एसबीआई जैसे बड़े बैंकों के मुकाबले करीब 23% सस्ता है। PL कैपिटल ने यूनियन बैंक को 0.9x के वैल्यूएशन पर मूल्यांकन करते हुए ₹140 का टारगेट प्राइस तय किया है।

निवेशकों के लिए मौका

कुल मिलाकर, PL कैपिटल का मानना है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निवेश करने वालों को अच्छे रिटर्न की उम्मीद है। बैंक की वित्तीय स्थिति लगातार बेहतर हो रही है और मुनाफा स्थिर बना हुआ है। ऐसे में मौजूदा दाम पर इसमें खरीदारी की सलाह दी गई है।

First Published - March 20, 2025 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट