facebookmetapixel
किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये 

SBI से 23% सस्ता है ये PSU Bank Stock, ब्रोकरेज की BUY रेटिंग, ₹140 तक जा सकता है भाव

PL कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यूनियन बैंक की कमाई की क्वालिटी लगातार बेहतर हो रही है।

Last Updated- March 20, 2025 | 4:17 PM IST
Bank Share

ब्रोकरेज हाउस PL कैपिटल ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने बैंक के शेयर पर ‘BUY’ यानी खरीदारी की सलाह दी है। फिलहाल बैंक का शेयर भाव BSE पर ₹119.20 के करीब है और PL कैपिटल ने इसका टारगेट प्राइस ₹140 तय किया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को आने वाले समय में करीब 17% तक मुनाफा मिलने की संभावना है।

बैंक की हालत में लगातार सुधार

PL कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यूनियन बैंक की कमाई की क्वालिटी लगातार बेहतर हो रही है। बैंक की सबसे बड़ी ताकत यह है कि इसकी बैड लोन की स्थिति में बड़ा सुधार दिखा है। वित्त वर्ष 2022 में बैंक का सकल एनपीए (GNPA) 11.1% था, जो अब गिरकर 3.9% रह गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले सालों में एनपीए और कम हो सकता है, जिससे बैंक का प्रदर्शन बाकी बैंकों की तुलना में बेहतर रह सकता है।

मुनाफे पर फोकस और खर्च में स्थिरता

रिपोर्ट के अनुसार, यूनियन बैंक ने अपने मुनाफे पर खास ध्यान दिया है, जिसकी वजह से बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में गिरावट बहुत ज्यादा नहीं हुई। इसके अलावा, बैंक की फीस से होने वाली कमाई (Fee to Asset Ratio) में भी लगातार सुधार हो रहा है। बैंक ने वेतन से जुड़ी सारी जरूरी प्रोविजनिंग पहले ही कर ली है, इसलिए भविष्य में खर्चे को लेकर कोई बड़ा नकारात्मक असर दिखने की उम्मीद नहीं है। बैंक के खर्च (Opex) में भी लोन की ग्रोथ के साथ ही सामान्य बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

पूंजी स्थिति मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षक

PL कैपिटल ने यूनियन बैंक की पूंजी स्थिति को इंडस्ट्री में सबसे बेहतर बताया है। साथ ही बैंक का वैल्यूएशन भी काफी आकर्षक है। बैंक का शेयर इस समय मार्च 2027 के अनुमानित बुक वैल्यू (ABV) पर केवल 0.7x के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, जो कि एसबीआई जैसे बड़े बैंकों के मुकाबले करीब 23% सस्ता है। PL कैपिटल ने यूनियन बैंक को 0.9x के वैल्यूएशन पर मूल्यांकन करते हुए ₹140 का टारगेट प्राइस तय किया है।

निवेशकों के लिए मौका

कुल मिलाकर, PL कैपिटल का मानना है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में निवेश करने वालों को अच्छे रिटर्न की उम्मीद है। बैंक की वित्तीय स्थिति लगातार बेहतर हो रही है और मुनाफा स्थिर बना हुआ है। ऐसे में मौजूदा दाम पर इसमें खरीदारी की सलाह दी गई है।

First Published - March 20, 2025 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट