facebookmetapixel
ITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावटवेडिंग सीजन में जमकर होगी खरीदारी, 46 लाख शादियों से ₹6.50 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमानट्रंप ने दी भारत को बड़ी राहत, चाबहार पोर्ट पर अमेरिकी प्रतिबंधों से मिली 6 महीने की छूटCBDC लॉन्च करने की जल्दी नहीं, प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर जारी रहेगा सख्त रुख: RBI डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर₹88 का लेवल टच करेगा Navratna PSU Stock! Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की सलाहAdani Power Q2 Result: मुनाफा 12% घटकर ₹2,906 करोड़ पर आया, रेवेन्यू में मामूली इजाफाBFSI Summit: तकनीक से बैंकिंग में क्रांति, लेकिन कस्टमर सर्विस में मानवीय जुड़ाव जरूरी: अरुंधति भट्टाचार्यGroww IPO के लिए ₹95–₹100 प्राइस बैंड तय, 4 नवंबर को खुलेगा इश्यू; 7 अरब डॉलर वैल्यूएशन पर नजर18% तक मुनाफा कमाने का मौका! HEG से Jindal Steel तक इन 5 शेयरों में दिखा ब्रेकआउटAI-साउंडबॉक्स से लेकर वॉइस बैंकिंग तक – इंडस्ट्री लीडर्स ने बताए अगले 5 साल के ट्रेंड

इस BSE स्मॉलकैप स्टॉक में 4 दिनों में 86% और 3 महीनों में 179% की तेजी

चार दिनों में जबरदस्त तेजी के बाद, बीएसई पर इस स्मॉलकैप स्टॉक ने शेयर बाजार में नई ऊंचाई हासिल की, तीन महीनों में 179% की वृद्धि

Last Updated- November 12, 2024 | 6:20 PM IST
Stock Market

JSW होल्डिंग्स के शेयर ने मंगलवार को बीएसई पर 10% की तेजी के साथ नया रिकॉर्ड स्तर 18,450 रुपये छू लिया। इसने पिछले दिन की 10% की बढ़त को और आगे बढ़ाया। पिछले चार दिनों में, इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर की कीमत में 86% की तेजी आई है, जो 6 नवंबर को 9,905 रुपये पर थी। पिछले तीन महीनों में, JSW होल्डिंग्स के शेयरों में कुल 179% की उछाल देखी गई है।

शेयरों के बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम को लेकर स्पष्टीकरण में कंपनी ने कहा कि JSW होल्डिंग्स के शेयर खुले बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं, और वॉल्यूम में यह बढ़त पूरी तरह से बाजार की गतिविधियों पर निर्भर है।

JSW होल्डिंग्स ने कहा है कि सभी जरूरी खुलासे पहले ही किए जा चुके हैं और ऐसा कोई महत्वपूर्ण तथ्य या घटना नहीं है, जिसे छिपाया गया हो या अभी तक बताया न गया हो। मंगलवार को बाजार बंद होने तक JSW होल्डिंग्स के शेयरों में बीते दिन से 2.48% की बढ़ोतरी देखी गई और यह 17400 पर ट्रेड कर रहे थे। इस दौरान, बीएसई सेंसेक्स में 1.03% की गिरावट दर्ज की गई और यह 78675.18 पर बंद हुआ।

JSW होल्डिंग्स ओ. पी. जिंदल समूह का हिस्सा है और मुख्य रूप से निवेश और फाइनेंस के क्षेत्र में काम करती है। आरबीआई के “कोर इन्वेस्टमेंट कंपनियां निर्देश, 2016” के अनुसार, इसे बिना किसी रजिस्ट्रेशन के “कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी” (CIC) के रूप में कार्य करने की अनुमति है।

कंपनी के पास JSW स्टील के शेयरों में बड़े निवेश हैं, साथ ही अन्य समूह कंपनियों में भी हिस्सेदारी है। इस वजह से यह NBFC क्षेत्र में होने वाले उतार-चढ़ाव से कम प्रभावित होती है। कंपनी का मानना है कि भारत में स्टील की मांग बढ़ने की संभावना है। JSW स्टील, जो कंपनी के प्रमुख निवेशों में से एक है, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है, जिससे लंबे समय में लाभ होने की उम्मीद है।

JSW होल्डिंग्स ने अपनी FY24 वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय स्टील उद्योग में ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं, जिससे कंपनी को आने वाले सालों में अपने निवेश पोर्टफोलियो में स्थिर वृद्धि की उम्मीद है, जिससे शेयरधारकों के मूल्य में इजाफा होगा। 30 सितंबर 2024 तक, JSW होल्डिंग्स के पास JSW स्टील में 7.42% हिस्सेदारी है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 18,000 करोड़ रुपये है। कंपनी के पास अन्य समूह कंपनियों में भी रणनीतिक निवेश है।

साथ ही, भारतीय बाजार नियामक सेबी ने जून में होल्डिंग कंपनियों के लिए विशेष विंडो के तहत नए दिशा-निर्देश और शर्तें जारी की थीं, जो इन कंपनियों को निवेश के विशेष अवसर प्रदान करती हैं।

दूसरी ओर, नलवा सन्स इन्वेस्टमेंट्स के शेयर भी बीएसई पर 8,750 रुपये का रिकॉर्ड स्तर छूते हुए 18% की बढ़त पर पहुंचे। पिछले चार दिनों में, इस स्टॉक में 43% की वृद्धि हुई है। पिछले तीन महीनों में, इसका शेयर मूल्य 102% बढ़कर 4,331.40 रुपये से दोगुना हो गया है।

नलवा सन्स एक रजिस्टर्ड NBFC है, जो लोन, शेयर खरीदने और खासकर ओपी जिंदल समूह की कंपनियों में निवेश का काम करती है। कंपनी का कहना है कि वह लंबे समय तक चलने वाले रणनीतिक निवेश पर ध्यान देगी। इसके साथ ही, ओपी जिंदल समूह के नए प्रोजेक्ट्स में भी निवेश करेगी और अपने मौजूदा निवेश को और मजबूत बनाएगी।

इन दोनों कंपनियों का भविष्य भारतीय स्टील उद्योग में बढ़ती मांग और विकास की संभावनाओं से जुड़ा है, जो शेयरधारकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

 

First Published - November 12, 2024 | 6:20 PM IST

संबंधित पोस्ट