facebookmetapixel
22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरीसीपी राधाकृष्णन या बी. सुदर्शन रेड्डी? संसद में मंगलवार को होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, क्रॉस वोटिंग की कोशिशें तेजअमेरिकी टैरिफ से किसानों को बचाने के लिए सरकार तलाश रही वैकल्पिक बाजार और नए आयात स्रोतIndia Qatar FTA: दोनों देशों के बीच FTA पर जल्द बनेगी सहमति, पीयूष गोयल अक्टूबर में करेंगे दौरा

रॉकेट बना Adani group का यह शेयर, 8 दिन में निवेशकों का पैसा हुआ डबल!

दोपहर 2:40 बजे तक NSE और BSE पर कुल मिलाकर 2.7 करोड़ इक्विटी शेयरों का लेनदेन हुआ है।

Last Updated- December 06, 2023 | 2:58 PM IST
Adani Group

अदाणी टोटल गैस (ATGL) के शेयरों में बुधवार को भी तेजी जारी रही। आज इंट्राडे ट्रेड में कंपनी का शेयर BSE पर 20 प्रतिशत बढ़कर 1,053.80 रुपये पर पहुंच गया। निवेशकों के बीच इस शेयर को लेकर काफी उत्साह है। इस बात का अंदाजा सिर्फ इससे लगाया जा सकता है कि इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में तीन गुना से अधिक का उछाल देखा गया। दोपहर 2:40 बजे तक NSE और BSE पर कुल मिलाकर 2.7 करोड़ इक्विटी शेयरों का लेनदेन हुआ है।

अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी तेजी

अदाणी ग्रुप को लेकर आई सकारात्मक खबरों और तीन राज्यों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद पिछले तीन कारोबारी दिनों में गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली इस कंपनी का शेयर 50 प्रतिशत बढ़ गया है।

2024 में आम चुनाव के बाद भारत में एक स्थिर सरकार बनेगी, इस उम्मीद में अदाणी ग्रुप की अन्य कंपनियों में भी शानदार तेजी देखी गई है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी एजेंसी ने अपनी जांच में अदाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों को अप्रासंगिक बताया है।

Also read: भारतीय शेयर बाजार की वैल्यू 4 लाख करोड़ डॉलर के पार, हांगकांग के साथ गैप कम हुआ

24 नवंबर से, यानी आठ कारोबारी सत्रों में, कंपनी द्वारा अहमदाबाद में ग्रीन हाइड्रोजन सम्मिश्रण पायलट परियोजना (green hydrogen blending pilot project) शुरू करने के बाद, ATGL का शेयर 530.75 रुपये के स्तर से 99 प्रतिशत बढ़ गया है।

ATGL विकसित कर रहा सिटी गैस वितरण (CGD) नेटवर्क

ATGL भारत के प्रमुख व्यापारिक घरानों में से एक है, और गैस वितरण में भारत का अग्रणी निजी ऑपरेटर है। ATGL औद्योगिक, वाणिज्यिक और घरेलू (आवासीय) ग्राहकों को PNG और परिवहन क्षेत्र को CNG की आपूर्ति करने के लिए सिटी गैस वितरण (CGD) नेटवर्क विकसित कर रहा है।

परियोजना के हिस्से के रूप में, ATGL अहमदाबाद, गुजरात में 4,000 से अधिक आवासीय और वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए प्राकृतिक गैस के साथ ग्रीन हाइड्रोजन (GH2) को मिश्रित करने के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग करेगा। GH2 का उत्पादन नवीकरणीय ऊर्जा द्वारा उत्पन्न बिजली के साथ पानी के इलेक्ट्रोलिसिस का उपयोग करके किया जाता है। जलती हुई गैस की तुलना में हाइड्रोजन मिश्रण में कार्बन की मात्रा कम होती है लेकिन इसमें तापन क्षमता समान होती है।

Also read: November Auto Sales : रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची वाहनों की खुदरा बिक्री, FADA ने जारी किए आंकड़े

परियोजना के Q1 FY24-25 तक चालू होने की उम्मीद

कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘’इस परियोजना के वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1 FY24-25) तक चालू होने की उम्मीद है, और विनियामक अनुमोदन के आधार पर मिश्रण में ग्रीन हाइड्रोजन का प्रतिशत धीरे-धीरे 8 प्रतिशत या उससे अधिक तक बढ़ाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, हाइड्रोजन मिश्रित ईंधन शहर के बड़े हिस्सों और ATGL के अन्य लाइसेंस क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से सप्लाई की जाएगी।”

ATGL के अलावा, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर की कीमतें पिछले तीन दिनों में क्रमशः 56 प्रतिशत और 45 प्रतिशत बढ़ी हैं। पिछले आठ कारोबारी दिनों में ये शेयर 72 फीसदी उछले हैं।

Also read: केंद्र सरकार ने 100 से अधिक वेबसाइट पर लगाया ताला, पार्ट टाइम जॉब के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद एक एक्सचेंज फाइलिंग में, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने घोषणा की कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार, 8 दिसंबर, 2023 को होने वाली है।

इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स और नई दिल्ली टेलीविजन (NDTV) में पिछले तीन कारोबारी दिनों में 31 फीसदी से 36 फीसदी के बीच उछाल आया है।

First Published - December 6, 2023 | 2:56 PM IST

संबंधित पोस्ट