facebookmetapixel
Bihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टर

यूटीआई की इस योजना में चमक है कम

Last Updated- December 08, 2022 | 2:45 AM IST

शेयर बाजार में अब जबकि पचास फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है तो जाहिर है, म्युचुअल फंडों को और ज्यादा मेहनत करनी होगी ताकि वे निवेशकों की दिलचस्पी बनाए रख सकें।


अभी एक महीने पहले तक फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान (एफएमपी)का समय चल रहा था और अब यूटीआई म्युचुअल फंड के इक्विटी कम गोल्ड फंड की बारी है। स्कीम है यूटीआई वेल्थ बिल्डर फंड सीरीज-2, जो एक ओपन एंडेड डाइवर्सि-फाइड योजना है।

इस योजना का एक हिस्सा सोने में निवेश किया जाएगा ताकि इक्विटी के जोखिम को हेज किया जा सके। क्योंकि शेयर बाजार में जनवरी से भारी गिरावट आ चुकी है जबकि गोल्ड ईटीएफ ने पिछले एक साल में 9.20 फीसदी की रिटर्न दिया है।

यूटीआई म्युचुअल फंड रिसर्च के मुताबिक जहां तक सोने की बात है पिछले दस सालों में इसने 10.35 फीसदी का कंपाउंडेड औसत रिटर्न दिया है।बाकी के असेट क्लास से तुलना की जाए तो सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव भी कम होता है। लिहाजा, यह पोर्टफोलियो को स्थिरता भी देता है। संकट के समय में दुनियाभर के निवेशक सोने का ही सहारा लेते हैं।

 और इन दोनों असेट क्लास को मिलाकर यूटीआई फंड निवेशकों को इन दोनों क्लास की खूबियां पेश करने जा रहा है। इस स्कीम के फंड मैनेजर हर्ष उपाध्याय के मुताबिक ऐसी स्कीमें निवेशकों को अलग से गोल्ड ईटीएफ खरीदने की चिंताओं से मुक्त रखती हैं। इस फंड में निवेश के बाद उसे अलग से गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने की जरूरत नहीं।

इसके अलावा जब शेयर बाजार बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे तब निवेशक केवल रिटर्न देख रहे थे लेकिन अब वे हर असेट क्लास से जुड़े जोखिम को भी देखते हैं और डाइवर्सिफिकेशन चाहते हैं।
किसी भी दूसरे इक्विटी डाइवर्सिफाइड फंड की ही तरह यूटीआई वेल्थ बिल्डर फंड सीरीज-2 भी अपने कोष का 65 फीसदी हिस्सा इक्विटी में लगाएगी और बाकी का पैसा वह सोने और दूसरी डेट योजनाओं में लगाएगी।

यानी सोने में निवेश शून्य से 35 फीसदी के बीच हो सकता है। हालांकि यह कतई साफ नहीं है कि सोने में कितना हिस्सा निवेश किया जाएगा। इस फंड का बेंचमार्क बीएसई 100 होगा  लेकिन चूंकि यह फंड तीन अलग अलग असेट क्लास से जुड़ा है।

लिहाजा क्रिसिल बांड फंड इंडेक्स और सोने के मौजूदा भाव भी इसकेलिए बेंचमार्क का काम करेंगे। जहां तक कराधान का सवाल है, सोने में निवेश के बावजूद इस फंड पर किसी इक्विटी फंड की तरह ही कर लगाया जाएगा। इसका मतलब यह कि अगर कोई निवेशक इस फंड में एक साल से ज्यादा तक बना रहता है तो उस पर कोई लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स नहीं लगेगा।

 इस पर 2.25 फीसदी का एंट्री लोड है और अगर एक साल से पहले पैसा निकाला तो एक फीसदी का एक्जिट लोड भी लगेगा। और इस अवधि के बाद अगर पैसा निकाला तो फिर कोई एक्जिट लोड नहीं लगेगा। 

निवेश विशेषज्ञों का मानना है कि हालांकि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय बाजार की हालत को देखते हुए ही सोना बेहद अहम हो गया है लेकिन कुल पोर्टफोलियो में इसका हिस्सा 5 से 10 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। चूंकि एक निवेशक को पोर्टफोलियो में एलोकेशन का सही अनुमान नहीं होता, अत: रिटर्न को लेकर एक अनिश्चितता बनी रह सकती है।

एक प्रमाणित फाइनेंशियल प्लानर सुरेश सदगोपन के मुताबिक अगर सोने की कीमतों में गिरावट आती है तो यह फंड दूसरों से खराब प्रदर्शन कर सकता है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि अलग अलग असेट क्लास में निवेश को एक दूसरे से अलग रखना चाहिए। इससे इसकी मॉनिटरिंग में आसानी रहेगी और तसवीर भी साफ रहेगी। गोल्ड ईटीएफ के खर्चे भी एक फीसदी सालाना हैं जबकि यह फंड 2.5 फीसदी लेता है।

First Published - November 9, 2008 | 9:36 PM IST

संबंधित पोस्ट