facebookmetapixel
Bihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 10 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करार

खत्म नहीं हो रही बैंक और रियल एस्टेट की कमजोरी

Last Updated- December 08, 2022 | 5:01 AM IST

शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार उतार चढ़ाव भरा रहा। कैपिटल गुड्स, ऑटो, तेल, आईटी और पावर के चुनींदा शेयरों में खरीदारी देखे को मिली और बैंकिंग, रियालिटी, मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली बनी रही।


प्रमुख शेयरों में भारती, रिलायंस, एनटीपीसी, रिलायंस पावर, टाटा पावर, एल ऐंड टी, आइडिया, बीएचईएल, इंफोसिस और टीसीएस जैसे शेयरों ने बाजार को संभलने में मदद की जबकि डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक, यूनीटेक, स्टरलाइट, सेल, टाटा स्टील ग्रासिम, रैनबैक्सी और पीएनबी जैसे शेयर बिकवाली केदबाव में रहे।

सुबह सेंसेक्स 74 अंकों की कमजोरी के साथ 8841 अंकों पर खुला था लेकिन थोड़ी सी और कमजोरी के बाद ही यह पलट कर पॉजिटिव जोन में पहुंच गया और इंडेक्स 9042 पर आ गया लेकिन ये मजबूती बरकरार नहीं रह सकी और बाजार फिर फिसल गया।

दिग्गज शेयरों में लगातार हो रही बिकवाली से सेंसेक्स एक समय 340 अंक गिरकर 8702 पर आ गया था लेकिन कारोबार खत्म होने से पहले फिर एक बार खरीदारी दिखी और कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स आखिर कुल 12 अंकों की कमजोरी के साथ 8903 अंकों पर बंद हुआ।

जबकि निफ्टी 15 अंक चढ़ कर 2708 अंकों पर रहा। सेक्टरों की बात करें तो रियालिटी इंडेक्स 3.8 फीसदी गिरा जबकि बैंकेक्स 3 फीसदी और पावर सेक्टर 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में सत्यम 4.5 फीसदी फिसलकर 230 रुपए पर बंद हुआ जबकि आईसीआईसीआई बैंक और डीएलएफ 4-4 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 323 और 191 रुपए पर बंद हुए।

महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक भी 3-3 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 300, 1147 और 832 रुपए पर बंद हुए। रैनबैक्सी और ग्रासिम भी 2.8-2.8 फीसदी  कमजोर होकर 214 और 908 रुपए पर बंद हुए। टाटा स्टील 2.5 फीसदी गिरा और स्टरलाइट और एचडीएफसी 2-2 फीसदी की गिरावट लेकर क्रमश: 215 और 1347 रुपए पर बंद हुए।

ओएनजीसी और जयप्रकाश एसोसिएट्स डेढ़-डेढ़ फीसदी की गिरावट लेकर 679 और 57 रुपए पर बंद हुए। चढ़ने वालों में रिलायंस इंफ्रा. 4 फीसदी चढ़कर 505 रुपए पर रहा जबकि मारुति और टाटा पावर साढ़े तीन-तीन फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 530 और 653 रुपए पर रहे।

एनटीपीसी 2 फीसदी और विप्रो, रिलायंस और बीएचईएल 1.5-1.5 फीसदी चढ़े। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 281.70 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 249.50 करोड़, स्टेट बैंक में 228.25 करोड़, रिलायंस इंफ्रा. में 168.20 करोड़ और आईसीआईसीआई में 140.20 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ज्यादा 1.66 करोड़ शेयरों का लेनदेन यूनीटेक में हुआ।

First Published - November 24, 2008 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट