facebookmetapixel
Expanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौका

Stock Market: बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी

अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ने से सहमे निवेशक, प्रतिफल 5 प्रतिशत के करीब पहुंचा, निवेशकों में बढ़ी बेचैनी

Last Updated- October 04, 2023 | 9:33 PM IST
Market Outlook

निवेशकों का उत्साह ठंडा रहने से बीच देसी बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। अमेरिका में सरकारी प्रतिभूतियों (बॉन्ड) पर प्रतिफल लगातार बढ़ने से निवेशक परेशान नजर आ रहे हैं।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को कारोबार के दौरान 64,879 अंक तक फिसल गया और बाद में 286 अंक (0.44 प्रतिशत) फिसल कर 65,226 पर बंद हुआ। 31 अगस्त के बाद से सेंसेक्स का यह सबसे निचला स्तर है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 93 अंक (0.47 प्रतिशत) फिसलकर 19,436 पर बंद हुआ। 1 सितंबर के बाद से निफ्टी का यह सबसे निचला स्तर है।

अमेरिका में 10 वर्ष की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बॉन्ड पर प्रतिफल 4.88 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो 2007 के बाद का उच्चतम स्तर था। बाद में यह 4.80 प्रतिशत से नीचे आ गया। जर्मनी के 10 वर्ष के बॉन्ड पर भी प्रतिफल 2011 के बाद से पहली बार 3 प्रतिशत के पार चला गया।

निवेशकों को इस बात का डर सता रहा है कि प्रतिफल बढ़ने से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) बिकवाली शुरू कर सकते हैं। पिछले महीने एफपीआई ने घरेलू बाजारों में 2 अरब डॉलर मूल्य के शेयरों की बिकवाली की थी। शेयरों में निवेश करने से जुड़ा जोखिम-लाभ अनुपात आकर्षक नहीं रह गया है।

15 सितंबर को दर्ज 67,839 और 20,192 के स्तर से क्रमशः सेंसेक्स और निफ्टी लगभग 4 प्रतिशत फिसल गए है। बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ने से इस साल अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने के आसार फिर बढ़ गए हैं। इससे निवेशकों के बीच जोखिम लेने का माद्दा कम हो गया है।

शुक्रवार को भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) मौद्रिक नीति की घोषणा करने वाला है और इससे पहले भी निवेशक थोड़े सतर्क दिख रहे हैं। इस सप्ताह अमेरिका में रोजगार के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहने के बाद बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़े हैं। फेडरल रिज़र्व के प्रतिनिधियों की तरफ से सतर्क बयान आने से भी बॉन्ड पर प्रतिफल में तेजी दिख रही है।

बाजार में मौजूदा हालात पर मोतीलाल ओसवाल के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘हमें लगता है कि आने वाले सप्ताहों में बाजार में कमजोरी चुनौतियां दूर होने तक जारी रह सकती है। अगले सप्ताह से दूसरी तिमाही के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे और मोटे तौर पर यही माना जा रहा है कि दूसरी तिमाही के अनुरूप ही आंकड़े रह सकते हैं। आने वाले समय में बाजार की दिशा स्थानीय एवं वैश्विक आर्थिक हालात और कंपनियों की आय के आंकड़ों पर निर्भर करेंगे।‘

एमके इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज में कारोबार विकास प्रमुख जयकृष्ण गांधी ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजों पर सबकी नजरें होंगी क्योंकि इनसे मांग एवं कंपनियों की मुनाफा अर्जित करने की क्षमता का पता चलेगा। गांधी ने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ने से कच्चे माल के दाम भी बढ़ते हैं इसलिए दूसरी तिमाही में कंपनियों के अनुमान पर सबकी निगाहें होंगी।

उन्होंने कहा, ‘भारतीय बाजार की संरचना को लेकर किसी तरह की घबराहट नहीं होनी चाहिए मगर निकट अवधि में थोड़ा सावधान तो रहना ही होगा। अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल 5 प्रतिशत के निकट पहुंच गया हैै।’­

First Published - October 4, 2023 | 9:33 PM IST

संबंधित पोस्ट