facebookmetapixel
पेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकसनोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद

आ गया टाइम, टाइम्स के आईपीओ का!

Last Updated- December 06, 2022 | 10:45 PM IST

प्रिंट मीडिया क्षेत्र की प्रमुख बैनेट एंड कॉलमैन कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।


सूत्रों के मुताबिक, कंपनी एक साल के अंदर आईपीओ लाएगी, लेकिन इश्यू कब आएगा और वह कितने का होगा, उसके बारे में अभी निर्णय नहीं लिया गया है। इस बारे में पूछने पर कंपनी के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर (पब्लिशिंग) रवि धारीवाल ने कहा कि अभी इस मसले पर बात चल रही है, लेकिन किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका है।


सूत्रों का कहना है कि कंपनी को 1200 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है और वह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध होने की योजना बना सकती है। गौरतलब है कि ज्यादातर भारतीय समाचार पत्र कंपनियां परंपरागत रूप से पारिवारिक व्यवसाय का हिस्सा रही हैं, लेकिन हाल के दिनों में इसमें काफी बदलाव आया है और कंपनियां बाहरी स्रोतों से पूंजी जमा करने के लिए स्टॉक मार्केट में भी सूचीबद्ध होने में रुचि दिखा रही हैं।


पिछले कुछ सालों के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स, डेक्कन क्रॉनिकल, दैनिक जागरण और संदेश ने भी शेयर बाजार के जरिए पैसा जुटाया है, जबकि इनाडु ने हाल ही में पब्लिक इक्विटी जारी किया है। द हिंदू भी प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर से बात कर रही है, वहीं इंडियन एक्सप्रेस का भी ऐसा ही कुछ इरादा है।  दैनिक भास्कर अपने गुजराती और अंग्रेजी संस्करणों के लिए बाजार से पैसा जुटाने का मन बना रहा है।

First Published - May 12, 2008 | 12:57 AM IST

संबंधित पोस्ट