शेयर बाजार के लिए इस हफ्ते का आखिरी दिन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा हालांकि सूचकांक मजबूती लेकर बंद हुआ।
रियल्टी, ऑटो, पावर, मेटल, कैपिटल गुड्स और बडी टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों को बाजार का समर्थन मिला जबकि चुनींदा सीमेंट और बैंकिंग शेयरों के अलावा सत्यम और केयर्न इंडिया के शेयर दबाव में दिखे। रिलायंस में भी अच्छा खासा उतार चढ़ाव देखा गया।
शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी ने 3100 के स्तर को छू लिया, इंट्राडे में यह 3106.80 तक गया जबकि नीचे में यह 3036.30 अंकों तक गया। सेंसेक्स 10 हजार से नीचे गया लेकिन फिर उबर गया।
दरअसल महंगाई दर कम होने से उम्मीद की जा रही है कि ब्याज दरों में कमी आएगी जिससे रियल्टी, ऑटो और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टरों के साथ मजबूत दिखे।
शुरुआत में बैंकिंग के शेयर भी तेजी दिखा रहे थे लेकिन बाद में यह मुनाफावसूली के चलते कमजोर पड़ने लगे। बाजार में कुल 68955.63 करोड़ का कारोबार हुआ।
इसमें से एनएसई के कैश सेगमेंट में 13,231.08 करोड़ का कारोबार रहा, वायदा में 50,670.28 करोड़ का रहा जबकि बीएसई में 5054.27 करोड़ का कारोबार रहा।
सुबह सेंसेक्स 75 अंकों की गिरावट लेकर 10,001 अंकों पर खुला, शुरुआती कमजोरी के बाद यह हरे में आ गया और बाकी के दिन यह तेजी पर ही रहा।
नीचे में यह 9987 तक गया, ऊपर में 10,189 पर पहुंचा और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 23 अंक तेज होकर 10,100 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 17 अंक तेज रहकर 3077.50 अंकों पर रहा।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में डीएलएफ 11 फीसदी उछलकर 307 रुपए पर आ गया जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स 6 फीसदी की तेजी लेकर 89 रुपए पर रहा।
इसके अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 6 फीसदी के इजाफे के साथ 321 पर रहा और स्टरलाइट और हिंदुस्तान यूनीलीवर 3.6 फीसदी चढ़कर क्रमश: 281 और 265 रुपए पर रहा।
टाटा मोटर्स 3.3 फीसदी उछलकर 179 पर रहा जबकि रिलायंस इंफ्रा. और टाटा स्टील 3-3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमश: 619 और 229 रुपए पर बंद हुए।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और मारुति भी ढाई ढाई फीसदी की मजबूती के साथ 216 और 550 रुपए पर रहे। इसके अलावा भारती एयरटेल और टाटा पावर भी डेढ़ डेढ़ फीसदी की मजबूती लेकर 722 और 737 रुपए पर बंद हुए।
गिरने वालों में सत्यम 4 फीसदी फिसलकर 163 रुपए पर रहा जबकि ओएनजीसी 3 फीसदी की गिरावट लेकर 709 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा एसीसी 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 496 पर रहा और एचडीएफसी 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1521 रुपए पर बंद हुआ। आईटीसी भी एक फीसदी की कमजोरी के साथ 178 पर रहा।