facebookmetapixel
LNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार मेंGDP की रफ्तार तेज, लेकिन अरबपतियों की कमाई पीछे छूटी; 2025 में संपत्ति में गिरावटIT सेक्टर की ग्रोथ पर ब्रेक, FY26 की तीसरी तिमाही में भी कमाई सपाट रहने के पूरे आसारफ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?

Zee में गड़बड़ी का मामला गहराया, SEBI ने 2,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी का पता लगाया

Zee share price : Zee का शेयर 164.5 रुपये पर बंद हुआ जिससे उसके MCap को 2,700 करोड़ रुपये की चोट पहुंची। यह शेयर इस साल अब तक 40 प्रतिशत गिर चुका है।

Last Updated- February 21, 2024 | 10:02 PM IST
Zee Entertainment Share

संस्थापकों सुभाष चंद्रा और पुनीत गोयनका द्वारा ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज से रकम के कथित गबन से जुड़ा संकट गहरा गया है। सेबी को जांच में 2,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी का पता चला है, जो शुरू में लगाए गए 200 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के आरोप की तुलना में 10 गुना है।

जहां बुधवार को ज़ी के शेयरों में ताजा बिकवाली को बढ़ावा मिला, वहीं मीडिया प्रसारक के बहीखाते में अकाउंटिंग धोखाधड़ी की खबरों की अटकलें भी तेज हो गईं। अक्टूबर 2023 में प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) ने स्पष्ट संकेत दिया था कि सेबी की जांच में गड़बड़ी पाई गई है।

सेबी के वकील के हवाले से कहा गया है, ‘बड़ी संख्या में लेनदेन प्रवर्तकों के स्वामित्व, नियंत्रण वाली कंपनियों से जुड़े हुए हैं।’ ज़ी का शेयर 14 प्रतिशत टूट गया। हालांकि मीडिया प्रसारक ने कंपनी में लेखांकन मुद्दों से संबंधित अफवाहों को गलत, निराधार और झूठी बताया।

ज़ी का शेयर 164.5 रुपये पर बंद हुआ जिससे उसके बाजार पूंजीकरण को 2,700 करोड़ रुपये की चोट पहुंची। यह शेयर इस साल अब तक 40 प्रतिशत गिर चुका है और बाजार पूंजीकरण में 10,580 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

ब्लूमबर्ग और रॉयटर्स ने सूत्रों का हवाला देते हुए खबरों में कहा है कि सेबी को अपनी जांच के दौरान जी में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की गड़बड़ी मिली है। इन खबरों ने उन निवेशकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया जिन्होंने ज़ीऔर सोनी के बीच 10 अरब डॉलर के विलय के अंतिम प्रयास की अटकलों के बीच शुरुआती सत्र में ज़ी के शेयर खरीदे थे।

ज़ी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, ‘इस संबंध में, कंपनी को ऐसे किसी आदेश की जानकारी नहीं है जिसमें सेबी ने कोई खुलासा किया हो और इसलिए इसे गलत तरीके से रिपोर्ट किया गया है।’

सूत्रों ने कहा कि सेबी इस समय ज़ी मामले की जांच कर रहा है और अप्रैल के मध्य तक अंतिम आदेश जारी किए जाने की संभावना है। शुरुआती जांच में सेबी ने करीब 200 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया था। यह मामला चंद्रा, गोयनका के पिता और एस्सेल ग्रुप के पूर्व चेयरमैन द्वारा येस बैंक के साथ 200 करोड़ रुपये की सावधि जमा के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट (एलओसी) से संबंधित था। सूत्रों के अनुसार सेबी ने अब कई अन्य एलओसी की भी जांच की है।

पिछले साल अक्टूबर में, सैट ने ज़ी प्रमुख गोयनका को सेबी के आदेश से राहत दी थी। सेबी के आदेश में उन्हें चार समूह कंपनियों में मुख्य पदों पर बने रहने से रोक दिया गया था। जी ने कहा है, ‘कंपनी सेबी द्वारा मांगी गई सभी जानकारियां या स्पष्टीकरण देने की प्रक्रिया में है और उसने सभी पहलुओं पर पूरा सहयोग दिया है।’कंपनी में जी के प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 4 प्रतिशत से कम है जबकि 96 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक है।

First Published - February 21, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट