facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Tech Mahindra के Vision 2027 से निवेशकों में उत्साह; शेयर 10 फीसदी उछला, लगा अपर सर्किट  

Tech Mahindra Vision 2027: Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,117.70 करोड़ रुपये था।

Last Updated- April 26, 2024 | 1:04 PM IST
Tech Mahindra

Tech Mahindra Vision 2027: चौथी तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद, मार्केट कैपिटल के हिसाब से भारत की पांचवीं सबसे बड़ी आईटी कंपनी टेक महिंद्रा के शेयर में आज 10 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा। इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर कंपनी का शेयर 1,309.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया। शेयरों में तेजी की वजह टेक महिंद्रा का ‘Vision 2027’ है।

मोहित जोशी ने पेश किया ‘Vision 2027’

25 अप्रैल को Q4 रिजल्ट के साथ कंपनी के CEO और MD मोहित जोशी ने आईटी सर्विस प्रमुख के धीमे कारोबार को रफ्तार देने के लिए तीन साल का रोडमैप ‘Vision 2027’ पेश किया। जिसका उद्देश्य अपने प्रतिद्वंदियों से बेहतर राजस्व वृद्धि और वित्त वर्ष 27 तक मार्जिन सुधार को अनुकूलित करना है। टेक महिंद्रा के इस प्लान से निवेशक भी उत्साहित है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्मों ने निकट अवधि की चुनौतियों का हवाला देते हुए शेयर पर सतर्क दृष्टिकोण बनाए रखा है।

क्या है Tech Mahindra का ‘Vision 2027’

टेक महिंद्रा ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,117.70 करोड़ रुपये था।

लाभ में उल्लेखनीय गिरावट के बावजूद, कंपनी ने अगले तीन वर्षों के लिए महत्वाकांक्षी उद्देश्यों की रूपरेखा तैयार की। प्रबंधन ने FY27 के लिए अपने दृष्टिकोण का खुलासा किया, जिसका लक्ष्य राजस्व वृद्धि में साथियों से आगे निकलना, FY27 तक 15 फीसदी EBIT मार्जिन हासिल करना, 30 फीसदी+ ROCE प्रोफाइल बनाए रखना और FY27 तक FCF का 85 फीसदी से अधिक रिटर्न देना है।

Also read: Q4 Results Today: मारुति सुजुकी, HCL टेक और बजाज फिनसर्व समेत 38 कंपनिया आज पेश करेंगी Q4 रिजल्ट, देखें लिस्ट

नेट प्रॉफिट 41 फीसदी लुढ़का, रेवेन्यू भी गिरा

टेक महिंद्रा का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही का रिजल्ट बाजार अनुमान से कमजोर रहा। Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। Q4FY23 में यह 1,117.70 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.2 फीसदी घटकर 12,871.30 करोड़ रुपये हो गया।

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो, FY24 में टेक महिंद्रा का नेट प्रॉफिट 2,461 करोड़ रुपये घटकर 2,396.80 करोड़ रुपये रहा गया। जबकि FY23 में यह 4,857 करोड़ रुपये था। इस बीच, FY24 का रेवेन्यू 51,995.50 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 में रिपोर्ट किए गए 53,290.20 करोड़ रुपये से कम है।

First Published - April 26, 2024 | 1:00 PM IST

संबंधित पोस्ट