Tech Mahindra Vision 2027: चौथी तिमाही के कमजोर नतीजों के बावजूद, मार्केट कैपिटल के हिसाब से भारत की पांचवीं सबसे बड़ी आईटी कंपनी टेक महिंद्रा के शेयर में आज 10 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट लगा। इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर कंपनी का शेयर 1,309.30 रुपये के भाव पर पहुंच गया। शेयरों में तेजी की वजह टेक महिंद्रा का ‘Vision 2027’ है।
25 अप्रैल को Q4 रिजल्ट के साथ कंपनी के CEO और MD मोहित जोशी ने आईटी सर्विस प्रमुख के धीमे कारोबार को रफ्तार देने के लिए तीन साल का रोडमैप ‘Vision 2027’ पेश किया। जिसका उद्देश्य अपने प्रतिद्वंदियों से बेहतर राजस्व वृद्धि और वित्त वर्ष 27 तक मार्जिन सुधार को अनुकूलित करना है। टेक महिंद्रा के इस प्लान से निवेशक भी उत्साहित है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्मों ने निकट अवधि की चुनौतियों का हवाला देते हुए शेयर पर सतर्क दृष्टिकोण बनाए रखा है।
टेक महिंद्रा ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान किया। Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,117.70 करोड़ रुपये था।
लाभ में उल्लेखनीय गिरावट के बावजूद, कंपनी ने अगले तीन वर्षों के लिए महत्वाकांक्षी उद्देश्यों की रूपरेखा तैयार की। प्रबंधन ने FY27 के लिए अपने दृष्टिकोण का खुलासा किया, जिसका लक्ष्य राजस्व वृद्धि में साथियों से आगे निकलना, FY27 तक 15 फीसदी EBIT मार्जिन हासिल करना, 30 फीसदी+ ROCE प्रोफाइल बनाए रखना और FY27 तक FCF का 85 फीसदी से अधिक रिटर्न देना है।
टेक महिंद्रा का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही का रिजल्ट बाजार अनुमान से कमजोर रहा। Q4FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 फीसदी घटकर 661 करोड़ रुपये रह गया। Q4FY23 में यह 1,117.70 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.2 फीसदी घटकर 12,871.30 करोड़ रुपये हो गया।
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो, FY24 में टेक महिंद्रा का नेट प्रॉफिट 2,461 करोड़ रुपये घटकर 2,396.80 करोड़ रुपये रहा गया। जबकि FY23 में यह 4,857 करोड़ रुपये था। इस बीच, FY24 का रेवेन्यू 51,995.50 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 में रिपोर्ट किए गए 53,290.20 करोड़ रुपये से कम है।