Q4 Results Today, 26 April: भारतीय शेयर बाजार 5 दिनों की तेजी के बाद ग्लोबल मार्केट से मिले मिश्रित रुझानों के चलते शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ खुला। आज निवेशकों की नजर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी समेत HCL टेक और बजाज फिनसर्व के चौथी तिमाही के नतीजों पर रहेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 26 अप्रैल 2024 को कुल 38 कंपनियां वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान करने वाली हैं।
भारत की सबसे बड़ी घरेलू कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी वित्तीय वर्ष 2023-24 (Q4FY24) की मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हासिल करने के लिए बेहतर मूल्य निर्धारण और स्वस्थ बिक्री की मात्रा का सहारा ले सकती है।
विभिन्न ब्रोकरेज अनुमानों के अनुसार, बिक्री की मात्रा में लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि के कारण, Q4FY24 में मारुति का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 44 प्रतिशत से 56 प्रतिशत के बीच बढ़ सकता है।
विश्लेषकों ने कहा कि PAT में दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में रिपोर्ट किए गए 3,130 करोड़ रुपये से तिमाही आधार पर (Q-o-Q) 30 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी जा सकती है। Q4FY23 में मारुति सुजुकी इंडिया का नेट प्रॉफिट 2,623.6 करोड़ रुपये था।
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) प्रमुख HCL टेक शुक्रवार, 26 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के परिणामों की घोषणा करेगी। गुरुवार को निफ्टी आईटी इंडेक्स पर कंपनी का शेयर 1.50 प्रतिशत बढ़कर टॉप गेनर के रूप में बंद हुआ था।
एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च (HSBC Global Research) के विश्लेषकों को उम्मीद है कि HCL टेक का रेवेन्यू स्थिर मुद्रा (CC) में तिमाही आधार पर 1.7 प्रतिशत बढ़ेगा, लेकिन प्रोडक्ट सीजनैलिटी से तीसरी तिमाही में लाभ के कारण मार्जिन में तिमाही आधार पर 200 बीपीएस की गिरावट आएगी।
मुख्य फोकस क्षेत्र कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस होगा, जो FY24 के लिए 6-8 प्रतिशत हो सकता है।
एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा, “आईटी सर्विस सेक्टर में वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में धीमी वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है, जो मुख्य रूप से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में चुनौतीपूर्ण समय के कारण कमजोर विवेकाधीन खर्च के कारण है।”
Earnings calendar for April 26: आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, ऑटल, बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स, सीएसबी बैंक, एवरेडी, फोर्स मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडियाबुल्स रियलएस्टेट, केएसबी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महिंद्रा लाइफस्पेस, मारुति, मास्टेक, महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिजॉर्ट, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज , एनडीटीवी, पैसालो डिजिटल, एसबीआई कार्ड, एसबीआई लाइफ, शक्ति पंप्स, श्रीराम फाइनेंस और उषा मार्टिन शुक्रवार को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली प्रमुख कंपनियों में से हैं।