facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Stock Market Today: शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी, Sensex 100 अंक चढ़ा, टेक महिंद्रा और ITC के शेयरों में तेजी

टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एनटीपीसी, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रुप से लाभ में ट्रेड कर रहे थे।

Last Updated- April 26, 2024 | 9:32 AM IST
जुलाई के पहले कारोबारी सत्र में नई ऊंचाई पर सूचकांक बंद, Stock Market: Index closed at new high in the first trading session of July

Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक लगातार छठे दिन हरे निशान में खुले। BSE सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 74,439 पर और NSE निफ्टी 50 29 अंक बढ़कर 22,600 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एनटीपीसी, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रुप से लाभ में ट्रेड कर रहे थे।

वहीं दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

भारतीय शेयर बाजार के बढ़त के साथ खुलने की संभावना

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मिश्रित रुझानों के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी वायदा निफ्टी 50 वायदा के मुकाबले 20 अंक ऊपर 22,673 के स्तर पर था।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान

आज सुबह एशियाई बाजार मिश्रित रहे, जापान का निक्की 225 0.32 प्रतिशत बढ़ा, जबकि व्यापक आधार वाला टॉपिक्स सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.86 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 1.27 फीसदी गिर गया। हालांकि, हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.15 प्रतिशत बढ़ा।

अमेरिकी बाजार लुढ़क गए

गुरुवार को डॉव जोन्स 1 फीसदी, नैस्डैक 0.6 फीसदी और एसएंडपी 500 0.5 फीसदी लुढ़क गए। शुक्रवार को, व्यापारी व्यक्तिगत उपभोग व्यय (PCE) सूचकांक, फेड के पसंदीदा मुद्रास्फीति गेज पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हालांकि, गूगल की मूल कंपनी, अल्फाबेट की आय में वृद्धि के कारण बाजार के बाद के कारोबार में नैस्डैक वायदा में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इसके अलावा, कमजोर अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों के साथ-साथ लगातार मुद्रास्फीति के कारण अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड 5 महीने के नए उच्चतम स्तर 4.73 प्रतिशत पर पहुंच गई, जिससे उम्मीद कम हो गई कि फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती करेगा।

Also read: ग्लोबल मार्केट, यूएस यील्ड, Q4 रिजल्ट आज तय करेंगे सेंसेक्स और निफ्टी का रुख

आज इन कंपनियों के Q4 रिजल्ट पर रहेगी निवेशकों की नजर

Earnings calendar for April 26: आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, ऑटल, बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स, सीएसबी बैंक, एवरेडी, फोर्स मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडियाबुल्स रियलएस्टेट, केएसबी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महिंद्रा लाइफस्पेस, मारुति, मास्टेक, महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिजॉर्ट, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज , एनडीटीवी, पैसालो डिजिटल, एसबीआई कार्ड, एसबीआई लाइफ, शक्ति पंप्स, श्रीराम फाइनेंस और उषा मार्टिन शुक्रवार को चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली प्रमुख कंपनियों में से हैं।

कल कैसी रही थी बाजार की चाल

भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों को नजरअंदाज कर दिया  और  शुरुआती गिरावट से  स्मार्ट रिकवरी करते हुए 10 दिनों के हाई पर बंद हुआ था।

कल BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 486.50 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 74,339.44 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 167.95 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,570.35 अंक पर बंद हुआ था।

First Published - April 26, 2024 | 9:02 AM IST

संबंधित पोस्ट