सेंसेक्स आज 75 अंको की गिरावट के साथ 10,001 के स्तर पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 9995 अंकों पर आ गया।
लेकिन थोडी़ ही देर बाद सेंसेक्स में सुधार आया और सूचकांक पॉजिटीव जोन में पहुंच गया। 10 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 60 अंकों की मजबूती के साथ 10,138 के स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान टाटा स्टील 4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 231 रुपये पर पहुंच गया। स्टरलाइट और रैनबैक्सी के शेयरों में 3.3 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर भाव क्रमशः 280 रुपये व 226 रुपये पर पहुंच गये।
मारूति 2.8 फीसदी की बढ़त के साथ 551 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा टाटा मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर ढ़ाई फीसदी चढ़कर क्रमशः 178 रुपये व 163 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही डीएलएफ, विप्रो और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 2-2 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ क्रमशः 284 रुपये, 86 रुपये व 255 रुपये पर पहुंच गये।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयरों में करीबन 2 फीसदी का उछाल आया और यह 314 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस कम्युनिकेशंस और एसबीआई के शेयर 1.3 फीसदी चढे और इनके शेयर भाव क्रमशः 213 रुपये व 255 रुपये पर पहुंच गये।
वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी करीबन 4 फीसदी लुढ़क कर 705 रुपये पर आ गया। साथ ही टीसीएस और रिलायंस 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 503 रुपये व 1343 रुपये पर आ गये।
