facebookmetapixel
कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेश: पूरे पश्चिम बंगाल में मनरेगा के तहत काम तुरंत शुरू किया जाएबीमा नियमों में ग्राहकों की अपेक्षाओं और इच्छाओं को शामिल करने की जरूरत: IRDAI चेयरमैनबोर्ड के निर्णय लेना नियामक का काम नहीं: गवर्नर संजय मल्होत्रावित्त वर्ष 2025 में 6.85% से अधिक की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: मुख्य आर्थिक सलाहकार नागेश्वरनजीएसटी सुधार और त्योहारी मांग से वाहन बिक्री में बूम, अक्टूबर में बना नया कीर्तिमाननियम का दोहराव घटाने के लिए साथ मिलकर हो काम: आरबीआई डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जेबैंकिंग सिस्टम में धोखाधड़ी कम नहीं, डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करना जरूरी: आरबीआई डिप्टी गवर्नरसमझौते के लिए फ्यूचर समूह और एमेजॉन में बातचीत जारीGroww IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स, 18 गुना से ज्यादा सब्सक्राइबसेबी ने आईपीओ के वैल्यूएशन पर जताई चिंता, छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदमों की जरूरत बताई

₹3,490 तक उछल सकते हैं ये शेयर! TATA Group Stock समेत 3 धांसू स्टॉक्स में जबरदस्त खरीदारी का मौका

चुनिंदा बड़े और मिडकैप शेयरों में तेज़ी का रुख, ₹3,490 तक के टारगेट के साथ मिल रहा है खरीदारी का मौका।

Last Updated- August 14, 2025 | 8:28 AM IST
Tata stocks

मार्केट बीते रोज करीब आधा फीसदी चढ़कर मजबूती के साथ बंद हुआ और कंसॉलिडेशन फेज जारी रखा। पॉज़िटिव ग्लोबल संकेतों के चलते निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत की और पहले आधे हिस्से में रेंज में कारोबार किया। बाद में चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में खरीदारी से इंडेक्स 24,600 का स्तर वापस पा गया और अंत में 24,619 पर बंद हुआ। ज्यादातर सेक्टर्स ने बेंचमार्क के साथ तालमेल रखा, जिसमें फार्मा, मेटल और ऑटो सबसे आगे रहे। ब्रॉडर इंडेक्स भी करीब आधा फीसदी चढ़े।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च एसवीपी अजीत मिश्रा के मुताबिक, पिछले पांच सत्र बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरे रहे, लेकिन कई सेक्टर्स में चुनिंदा शेयरों में मजबूती दिख रही है। उनका मानना है कि निफ्टी में 24,600 के ऊपर टिकाव आगे रिकवरी का रास्ता खोल सकता है, जिसमें अगला रेजिस्टेंस 24,800 और फिर 25,000 पर है। ट्रेडर्स को लंबी पोजीशन के लिए इंडेक्स मेजर्स और बड़े मिडकैप शेयरों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 3 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है।

इंडियन बैंक | LTP: ₹670.70 | खरीदें | टारगेट: ₹715 | स्टॉप-लॉस: ₹647

काफी समय तक रेक्टेंगल पैटर्न में फंसे रहने के बाद इंडियन बैंक के शेयर ने ऊपरी रेज़िस्टेंस तोड़कर ऊपर की तरफ बढ़त दिखाई। इससे नए अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत मिला। ब्रेकआउट के बाद शेयर थोड़े समय तक स्थिर रहा और नेकलाइन के ठीक ऊपर नया बेस बनाया। यह “बेस-ऑन-बेस” पैटर्न दिखाता है कि शेयर मजबूती से टिका हुआ है, भले ही बाजार कमजोर हो। लगातार 20-सप्ताह EMA के ऊपर बंद होना और खरीदारी के नए संकेत, आगे भी तेजी जारी रहने की संभावना बढ़ाते हैं।

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड | LTP: ₹769.80 | खरीदें | टारगेट: ₹820 | स्टॉप-लॉस: ₹743

2021 से 2024 के बीच जोरदार रैली के बाद इंडियन होटल्स कंपनी का शेयर करेक्शन फेज में है और सिमेट्रिकल ट्रायंगल पैटर्न बना रहा है। हाल ही में शेयर ने निचले स्तर पर बेस बनाने के बाद तेज़ी से उछाल दिखाया है। इस उछाल के साथ शेयर ने फिर से अहम मूविंग एवरेज हासिल कर लिए हैं, जो पहले ऊपरी ट्रेंडलाइन तक बढ़ने और फिर ब्रेकआउट की संभावना दिखाता है। निवेशक दिए गए स्तरों के अनुसार लंबी पोजीशन ले सकते हैं।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड | LTP: ₹3,282.20 | खरीदें | टारगेट: ₹3,490 | स्टॉप-लॉस: ₹3,165

ऑटो सेक्टर में मजबूती जारी है और M&M अपने रिकॉर्ड हाई के पास टिका हुआ है। शेयर 20-सप्ताह EMA के ऊपर टाइट रेंज में कंसॉलिडेट कर रहा है, जो आगे की रैली का संकेत देता है।

(डिस्क्लेमर: यह राय रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च एसवीपी अजीत मिश्रा की है।)

First Published - August 14, 2025 | 8:18 AM IST

संबंधित पोस्ट