Tata Capital Share Price: टाटा ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी टाटा कैपिटल के 15,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के शेयर सोमवार (13 अक्टूबर) को शेयर बाजार में लिस्ट हो गए। बीएसई पर कंपनी के शेयर 330 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू के प्राइस बैंड 326 रुपये से 1.23 फीसदी या 4 रुपये ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 330 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए।
टाटा कैपिटल आईपीओ की लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप ही रही। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, टाटा कैपिटल आईपीओ के नॉन-लिस्टेड शेयर 329.5 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 326 रुपये के मुकाबले 3.5 रुपये या 1 प्रतिशत ज्यादा है।
एनएसई के वेबसाइट के अनुसार, टाटा कैपिटल आईपीओ को कुल मिलाकर 1.96 गुना बोलियां मिली। इश्यू को 33,34,36,996 शेयरों की बोलियों के मुकाबले 65,19,59,840 शेयरों के लिए बोलियां मिली। सबसे ज्यादा मांग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की रही। उन्होंने आईपीओ को 3.42 गुना बुक किया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने 1.98 गुना और रिटेल निवेशकों ने 1.10 गुना सब्सक्राइब किया।
लिस्टिंग के साथ टाटा कैपिटल भारत की चौथी सबसे बड़ी शैडो लेंडर बन गई है। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बाद। हालांकि यह इश्यू उस समय आया जब एनबीएफसी सेक्टर में बढ़ते एनपीए और आर्थिक सुस्ती को लेकर चिंता बनी हुई थी।
यह भी पढ़ें: ₹2516 करोड़ का Canara HSBC Life IPO, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्स
ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टाटा ग्रुप की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल पर कवरेज शुरू की है और इसके शेयर पर ‘ADD’ रेटिंग दी है। कंपनी के शेयर सोमवार को 15,511 करोड़ रुपणे के आईपीओ के बाद लिस्ट हो गए। यह हाल के वर्षों में एनबीएफसी सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है।
एमके ने टाटा कैपिटल ने टाटा कैपिटल पर एक साल के नजरिये से 360 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह प्राइस बैंड 326 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले करीब 10 फीसदी की संभावित बढ़त को दर्शाता है। यह रेटिंग वित्त वर्ष 2027 के अनुमानित प्राइस-टू-बुक मल्टीपल 2.8x के आधार पर दी गई है।
एमके ग्लोबल में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अविनाश सिंह के अनुसार, यह सकारात्मक दृष्टिकोण कंपनी की कई संरचनात्मक मजबूती पर आधारित है। इसमें टाटा ग्रुप का मजबूत समर्थन, अलग-अलग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और ऑपरेशंस कुशलता शामिल हैं, जो कंपनी की लॉन्ग टर्म में प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखने में मदद करेंगी।
उन्होंने कहा, “टाटा कैपिटल की AAA क्रेडिट रेटिंग इसे मजबूत स्थिति में रखती है। कंपनी को सस्ते कर्ज की आसानी से उपलब्धता मिलती है। यह इसे एक प्रभावशाली एनबीएफसी ऋणदाता बनने में मदद करती है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी विविध है। इसकी देशभर में मजबूत उपस्थिति है। इससे कंसन्ट्रेशन रिस्क कम होता है। क्रेडिट कॉस्ट में लगातार सुधार हो रहा है। ऑपरेटिंग लिवरेज भी बेहतर हो रहा है। इसके चलते वित्त वर्ष 2027-28 तक RoA 2.2% और RoE 15.4% तक पहुंचने की उम्मीद है।”
घरेलू ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने टाटा कैपिटल पर कवरेज की शुरुआत ‘ADD‘ रेटिंग के साथ की है। ब्रोकरेज ने कंपनी की मजबूत ग्रोथ प्रोफाइल और टाटा ग्रुप के समर्थन को इसकी प्रमुख ताकत बताया है। जेएम फाइनेंशियल ने FY27E के प्राइस-टू-बुक वैल्यू के आधार पर स्टॉक का वैल्यूएशन 360 रुपये किया है। ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि कंपनी की कुल लोन बुक का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा सिक्योर्ड सेगमेंट में है। इसमें रिटेल फाइनेंस की हिस्सेदारी 61 प्रतिशत है।