facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्स

Swiggy IPO: 11,327 करोड़ रुपये का आईपीओ खुला, पैसे लगाए या नहीं; जानिए एक्सपर्ट की राय

स्विगी लिमिटेड का मेनबोर्ड आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार यानी 6 नवंबर को खुलेगा और शुक्रवार, 8 नवंबर को बंद हो जाएगा।

Last Updated- November 06, 2024 | 10:42 AM IST
Swiggy

Swiggy IPO Opens Today: फूड और ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज सुबह 10 बजे से प्राइमरी मार्केट में पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। यह आईपीओ 8 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है। यह आईपीओ भारत का छठा सबसे बड़ा और ह्युंडै मोटर इंडिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है। कंपनी के आईपीओ में 115,358,974 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 175,087,863 शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है।

Swiggy IPO: पैसे लगाए या नहीं? एक्सपर्ट की राय

ब्रोकरेज हाउस स्विगी के इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव रुख दिखा रहे हैं।

एसबीआई सिक्योरिटीज की राय – लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करें

एसबीआई सिक्योरिटीज ने निवेशकों को इस आईपीओ में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की सलाह दी है। 390 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर स्विगी का मूल्यांकन उचित है। विश्लेषकों का मानना है कि Price/Sales, EV/Sales और P/BV मल्टीपल पर स्विगी का मूल्यांकन जोमैटो की तुलना में संतुलित और आकर्षक है। एसबीआई के विश्लेषकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह मौका है।”

अरिहंत कैपिटल – आक्रामक निवेशक सब्सक्राइब करें

अरिहंत कैपिटल ने ‘आक्रामक निवेशकों’ के लिए इस आईपीओ में सब्सक्राइब की सिफारिश की है, लेकिन साथ ही कुछ चुनौतियों की ओर भी इशारा किया है। उनके अनुसार, सेवाओं के विस्तार और लागत घटाने की रणनीति स्विगी के मुनाफा में सुधार ला सकती है, परंतु कड़ा कंपटीशन और निगेटिव वित्तीय संकेतक इसकी स्थिरता पर असर डाल सकते हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार, 390 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर, स्विगी का मूल्यांकन निगेटिव पी/ई पर किया गया है, जो जोखिम वाले निवेशकों के लिए आकर्षक है। अरिहंत कैपिटल का कहना है, “आक्रामक निवेशकों के लिए यह इश्यू लंबी अवधि में मुनाफे वाला हो सकता है।”

देवन चोकसी रिसर्च और बजाज ब्रोकिंग ने ‘सब्सक्राइब’ की सलाह दी

स्विगी के आईपीओ को लेकर देवन चोकसी रिसर्च और बजाज ब्रोकिंग ने निवेशकों को इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। दोनों ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी की भविष्य की संभावनाओं और विस्तार योजनाओं के आधार पर सकारात्मक रुख अपनाया है।

देवन चोकसी रिसर्च – सब्सक्राइब की सिफारिश

देवन चोकसी रिसर्च के विश्लेषकों का मानना है कि स्विगी का हाइपरलोकल कॉमर्स पर फोकस इसे इस सेक्टर में एक मजबूत प्लेयर बनाता है। कंपनी का औसत ऑर्डर मूल्य (AOV) लगातार बढ़ रहा है और डार्क स्टोर नेटवर्क का भी तेजी से विस्तार हो रहा है, जो FY22 में 301 से बढ़कर FY24 में 523 तक पहुंच गया। 30 जून 2024 तक, स्विगी के 112.73 मिलियन यूजर थे, जो मजबूत ग्रोथ का संकेत देते हैं। डार्क स्टोर्स के विस्तार और नॉन-ग्रॉसरी कैटेगरी की शुरुआत से बास्केट साइज बढ़ने और उपभोक्ता मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।

देवन चोकसी रिसर्च के अनुसार, 390 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन Price to Sales के हिसाब से 8 गुना है, जो उसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले 76% सस्ता है। इसी आधार पर विश्लेषकों ने ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है।

बजाज ब्रोकिंग – लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करें

बजाज ब्रोकिंग के विश्लेषकों ने निवेशकों को स्विगी के आईपीओ को लॉन्ग टर्म के हिसाब से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कंपनी ने समेकित आधार पर घाटे की रिपोर्ट दी है। बजाज ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले तीन सालों में कंपनी का औसत ईपीएस -14.90 रुपये और औसत RoNW -35.39% रहा है। 30 जून 2024 को कंपनी का NAV 33.61 रुपये था, जिसके आधार पर आईपीओ की कीमत P/BV 11.60 है। पोस्ट-आईपीओ NAV 53.36 रुपये प्रति शेयर पर यह मूल्यांकन P/BV के आधार पर 7.31 है।

विश्लेषकों ने कहा, “अगर हम आईपीओ के बाद की पूरी इक्विटी के आधार पर FY25 की अनुमानित कमाई देखें, तो यह कीमत नकारात्मक P/E पर आती है। FY24 की कमाई के आधार पर भी यह नकारात्मक P/E पर है, क्योंकि कंपनी ने इन अवधियों में नुकसान दर्ज किया है। अन्य मापदंडों पर भी यह इश्यू महंगा लग रहा है।”

एंकर निवेशकों से जुटाए 5,085 करोड़ रुपये

स्विगी ने मंगलवार को 151 एंकर निवेशकों को 5,085 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए। कंपनी ने 390 रुपये प्रति शेयर पर 13.04 करोड़ शेयर अलॉट किए हैं।

एंकर श्रेणी में अलॉटमेंट प्राप्त करने वालों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और कैपिटल, फिडेलिटी, अमुंडी, ब्लैकरॉक और श्रोडर्स सहित वैश्विक म्यूचुअल फंड शामिल हैं।

स्विगी आईपीओ का लेटेस्ट GMP

स्टॉक मार्केट के जानकारों के अनुसार, स्विगी के आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम मंगलवार रात तक ₹12 पर चल रहा था। यह दर्शाता है कि ग्रे मार्केट में स्विगी का आईपीओ अपने प्राइस बैंड ₹390 प्रति शेयर के मुकाबले ₹12 या 3.08% के प्रीमियम के साथ 402 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

First Published - November 6, 2024 | 6:12 AM IST

संबंधित पोस्ट