facebookmetapixel
त्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़त

Swiggy IPO Day 1: निवेशकों का मन ललचाया या नहीं? चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस, GMP और बाकी डिटेल्स

Swiggy ने IPO के लिए प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Last Updated- November 06, 2024 | 5:46 PM IST
Swiggy

Swiggy IPO subscription status day 1: फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स कंपनी स्विगी का आईपीओ बुधवार, 6 नवंबर 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस इश्यू को बोली के पहले दिन निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, स्विगी के आईपीओ को दोपहर 2.45 बजे तक 10 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। हालांकि, रिटेल निवेशकों का मन इस आईपीओ पर जरूर ललचाया है। रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) की कैटेगरी में इसे 46 प्रतिशत का सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से इसे 4 प्रतिशत बोलियां प्राप्त हुई थी।

Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 5,085 करोड़ रुपये

इस इश्यू के पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से एक दिन पहले, स्विगी ने एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें न्यू वर्ल्ड फंड इंक, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड और श्रोडर इंटरनेशनल शामिल हैं।

सर्कुलर के मुताबिक, स्विगी ने 151 फंडों को 390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 13.04 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं। इससे लेनदेन का आकार कुल मिलाकर 5,085 करोड़ रुपये हो गया। एंकर निवेशकों को आवंटित 13.04 करोड़ शेयरों में से 5.3 करोड़ शेयर 19 घरेलू म्यूचुअल फंडों को दिए गए, जो 69 निवेश योजनाओं में वितरित किए गए।

Swiggy IPO: GMP दे रहा कमजोर लिस्टिंग का संकेत

स्विगी आईपीओ का GMP, ग्रे मार्केट में शेयरों की कमजोर मांग का संकेत दे रहा है। Investorgain और IPO Watch के अनुसार, स्विगी के शेयर ग्रे मार्केट में 12-20 रुपये के जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जो लगभग 3-5 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन का संकेत है।

Also read: बाजार में हालिया गिरावट के बावजूद म्युचुअल फंड उद्योग बेफिक्र, नए फंड ऑफर की भरमार 

Swiggy IPO: भारत का छठा सबसे बड़ा और Hyundai के बाद इस साल का दूसरा बड़ा आईपीओ

स्विगी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के आईपीओ में 115,358,974 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 175,087,863 शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। स्विगी की योजना आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह आईपीओ भारत का छठा सबसे बड़ा और ह्युंडै मोटर इंडिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है।

कब होगी Swiggy IPO की लिस्टिंग

स्विगी का आईपीओ शुक्रवार, 8 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, स्विगी आईपीओ के शेयरों का आवंटन सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। स्विगी के शेयर 13 नवंबर 2024, बुधवार को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है।

First Published - November 6, 2024 | 5:46 PM IST

संबंधित पोस्ट