facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

Swiggy IPO Day 1: निवेशकों का मन ललचाया या नहीं? चेक करें सब्सक्रिप्शन स्टेटस, GMP और बाकी डिटेल्स

Swiggy ने IPO के लिए प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने की है।

Last Updated- November 06, 2024 | 5:46 PM IST
Swiggy

Swiggy IPO subscription status day 1: फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स कंपनी स्विगी का आईपीओ बुधवार, 6 नवंबर 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस इश्यू को बोली के पहले दिन निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, स्विगी के आईपीओ को दोपहर 2.45 बजे तक 10 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। हालांकि, रिटेल निवेशकों का मन इस आईपीओ पर जरूर ललचाया है। रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) की कैटेगरी में इसे 46 प्रतिशत का सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIs) की ओर से इसे 4 प्रतिशत बोलियां प्राप्त हुई थी।

Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 5,085 करोड़ रुपये

इस इश्यू के पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से एक दिन पहले, स्विगी ने एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें न्यू वर्ल्ड फंड इंक, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड और श्रोडर इंटरनेशनल शामिल हैं।

सर्कुलर के मुताबिक, स्विगी ने 151 फंडों को 390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 13.04 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं। इससे लेनदेन का आकार कुल मिलाकर 5,085 करोड़ रुपये हो गया। एंकर निवेशकों को आवंटित 13.04 करोड़ शेयरों में से 5.3 करोड़ शेयर 19 घरेलू म्यूचुअल फंडों को दिए गए, जो 69 निवेश योजनाओं में वितरित किए गए।

Swiggy IPO: GMP दे रहा कमजोर लिस्टिंग का संकेत

स्विगी आईपीओ का GMP, ग्रे मार्केट में शेयरों की कमजोर मांग का संकेत दे रहा है। Investorgain और IPO Watch के अनुसार, स्विगी के शेयर ग्रे मार्केट में 12-20 रुपये के जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जो लगभग 3-5 प्रतिशत की लिस्टिंग गेन का संकेत है।

Also read: बाजार में हालिया गिरावट के बावजूद म्युचुअल फंड उद्योग बेफिक्र, नए फंड ऑफर की भरमार 

Swiggy IPO: भारत का छठा सबसे बड़ा और Hyundai के बाद इस साल का दूसरा बड़ा आईपीओ

स्विगी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी के आईपीओ में 115,358,974 शेयरों का फ्रेश इश्यू और 175,087,863 शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। स्विगी की योजना आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने की है। यह आईपीओ भारत का छठा सबसे बड़ा और ह्युंडै मोटर इंडिया के बाद इस साल का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है।

कब होगी Swiggy IPO की लिस्टिंग

स्विगी का आईपीओ शुक्रवार, 8 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होने के बाद, स्विगी आईपीओ के शेयरों का आवंटन सोमवार, 11 नवंबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है और कंपनी के शेयर मंगलवार, 12 नवंबर 2024 को आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किए जाएंगे। स्विगी के शेयर 13 नवंबर 2024, बुधवार को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है।

First Published - November 6, 2024 | 5:46 PM IST

संबंधित पोस्ट