facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

बाजार में हालिया गिरावट के बावजूद म्युचुअल फंड उद्योग बेफिक्र, नए फंड ऑफर की भरमार

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास जमा कराए आवेदनों की संख्या से पता चलता है कि फिलहाल नए फंड ऑफर (NFO) का सिलसिला जारी रहेगा।

Last Updated- November 05, 2024 | 10:36 PM IST
Mutual Fund

शेयर बाजार में हालिया गिरावट के बावजूद म्युचुअल फंड (MF) उद्योग बेफिक्र नजर आ रहा है और कम से कम आने वाले हफ्तों में नई एमएफ योजनाएं पेश किए जाने की रफ्तार धीमी पड़ने की संभावना नहीं है। पिछले महीने फंडों ने 21 नई इक्विटी योजनाएं पेश की थीं और नवंबर में 5 अन्य योजनाएं आने वाली हैं।

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास जमा कराए आवेदनों की संख्या से पता चलता है कि फिलहाल नए फंड ऑफर (NFO) का सिलसिला जारी रहेगा। परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) ने अक्टूबर में 21 इक्विटी योजनाओं के लिए मंजूरी मांगी थी।

बाजार में तेजी और थीम वाले तथा क्षेत्र विशेष पर केंद्रित फंडों में निवेशकों की रुचि को देखते हुए इस साल ढेर सारे नए फंड लाए गए हैं। जनवरी से अभी तक एएमसी ने 135 इक्विटी योजनाएं पेश की हैं, जिनमें एक्टिव और पैसिव दोनों तरह के फंड शामिल हैं। 2023 में 88 नई इक्विटी योजनाएं आई थीं।

शेयर बाजार में संभावित चुनौतियों के बावजूद म्युचुअल फंड के कार्याधिकारी बेफिक्र हैं। वे पैसिव क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर अलग-अलग तरह के नए फंड पेश करने की रणनीति अपना रहे हैं।

मोतीलात ओसवाल के कार्यकारी निदेशक और मुख्य बिजनेस अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा, ‘बाजार की स्थिति से एनएफओ की मांग पर असर पड़ता है। जब बाजार में घबराहट हो तो हमें अधिक प्रयास करना होता है मगर अभी ऐसा माहौल नहीं है।’ उन्होंने कहा कि बाजार में गिरावट आई है मगर निवेशकों का हौसला अभी बना हुआ है।

चतुर्वेदी ने कहा कि उनकी कंपनी अगले 5 से 10 साल में विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घावधि पूंजी सृजन का अवसर देख रही है। उन्होंने कहा, ‘अगले दशक में भारत में उच्च वृद्धि की संभावना है। बदलता आर्थिक परिदृश्य विकास की संभावना प्रदान कर रहा है और नए थीम वाले निवेश के अवसर मुहैया रहा है।’

मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में मिड और स्मॅलकैप कंपनियों पर केंद्रित कई क्षेत्रीय और थीम वाली योजनाएं पेश की हैं।

वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में कम से कम 5 इक्विटी एनएफओ खुलेंगे। इनमें निप्पॉन इंडिया का निफ्टी रियल्टी इंडेक्स फंड और निफ्टी ऑटो इंडेक्स फंड, पीजीआईएम इंडिया का एक्टिव हेल्थ-केयर फंड, टाटा एमएफ का इनोवेशन फंड और श्रीराम एएमसी का मल्टी-सेक्टर रोटेशन फंड शामिल हैं।

पीजीआईएम इंडिया एमएफ के कार्यकारी निदेशक और मुख्य बिजनेस अधिकारी अभिषेक तिवारी का मानना है कि नए फंड लाने के लिए अनूठे दृष्टिकोण अहम हैं। हालांकि फंड हाउस ऐसे फंड नहीं नहीं लाना चाहेंगे जो निवेशकों को अस्थिर अनुभव प्रदान करे।

तिवारी ने कहा, ‘हम विशेष समय देखकर फंड लाने में यकीन नहीं करते हैं बल्कि ऐसे सेगमेंट पर ध्यान देते हैं जो हर समय प्रासंगिक हो। स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र को सुरक्षित माना जाता है मगर इनमें से कई में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है। हमारा मानना है कि निवेशकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में फिर से दिलचस्पी बढ़ी है।’

First Published - November 5, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट