facebookmetapixel
Q2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौती

SVB, सिग्नेचर बैंक संकट के बावजूद ब्याज दरों में वृद्धि नहीं रोक सकता है फेडरल रिजर्व

विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका में मुद्रास्फीति अभी भी सामान्य स्तर से ऊपर बनी हुई है

Last Updated- March 13, 2023 | 9:40 PM IST
Federal Reserve can't stop raising interest rates despite SVB, Signature Bank crisis
Creative Commons license

विश्लेषकों का कहना है कि अमे​रिका में सिलिकन वैली बैंक (SVB) और सिग्नेचर बैंक पर संकट के बावजूद अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपने दर वृद्धि चक्र पर विराम नहीं लगा सकता है, हालांकि उनका मानना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक इन घटनाक्रम की वजह से पहले जैसी सख्ती नहीं बरत सकता है।

उदाहरण के लिए, नोमुरा के विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका में मुद्रास्फीति अभी भी सामान्य स्तर से ऊपर बनी हुई है। उनका कहना है कि अगले कुछ दिनों के दौरान बाजारों का ध्यान 14 मार्च के अमेरिकी CPI आंकड़े और उसके बाद अगले सप्ताह होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) बैठक पर रहेगा।

नोमुरा के चेतन सेठ, अंकित यादव और अंशुमन अग्रवाल ने एक ताजा रिपोर्ट में लिखा है, ‘आगामी महीनों में अमेरिकी फेड से दर वृद्धि रोकने की संभावना भले ही बरकरार हो, लेकिन अमेरिकी मंदी को लेकर भी जो​खिम बना हुआ है।

हालांकि यदि फेड वास्तव में मार्च में दर वृद्धि पर विराम लगाता है (हालांकि हमारी अमेरिकी अर्थशास्त्रियों की टीम द्वारा इस तरह का अनुमान नहीं जताया गया है), लेकिन इसकी आशंका है कि अमेरिका में आसान उधारी की राह में चुनौतियां बढ़ सकती हैं।’

नोमुरा ने कहा है कि अमेरिकी मुद्रास्फीति ऊंची बनी हुई है और फेड भविष्य में इसे नीचे लाने की को​शिश करेगा और आगामी महीनों के दौरान अमेरिकी वृद्धि/नॉन-फार्म पेरोल (एनएफपी) में मंदी की आशंका बनी हुई है।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक एवं निदेशक यू आर भट का मानना है कि अमेरिकी फेड मुख्य रूप से आंकड़ों पर निर्भर बना हुआ है और वह यह संकेत जुटाने की को​शिश करेगा कि CPI संबं​धित दबाव कैसे दूर किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘FOMC बैठक में अभी समय है, और यदि बाजार यह मानता है कि SVB तथा सिग्नेचर बैंक संकट दूर हो गया है तो फेड द्वारा 25 आधार अंक तक की दर वृद्धि की जा सकती है।’

अमेरिका में लगातार दर वृद्धि के बावजूद इस साल अब तक प्रतिफल एसऐंडपी 500 (करीब 1+ प्रतिशत) और नैसडैक (करीब 7+ प्रतिशत) दोनों के लिए सकारात्मक है। आंकड़े से पता चलता है कि सालाना आधार पर इसमें सिर्फ 7 प्रतिशत और 11 प्रतिशत तक की कमी आई है, भले ही अमेरिकी फेड ने मार्च 2022 से दरों में करीब 450 आधार अंक का इजाफा किया है।

यह भी पढ़ें : Mutual Funds: निश्चित आय वाली म्यूचुअल फंड योजनाओं से निवेशकों ने फरवरी में 13,815 करोड़ निकाले

अमेरिकी उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI) जनवरी में एक साल पहले के मुकाबले 6.4 प्रतिशत तक बढ़ा। कई देशों ने 6.2 प्रतिशत की धीमी वृद्धि का अनुमान जताया था।

इस बीच, ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलेन, फेडरल रिर्व बोर्ड चेयरमैन जेरोम पॉवेल, और एफडीआईसी चेयरमैन मार्टिन ग्रुएनबर्ग के बयानों में कहा गया है कि जमाकर्ता सोमवार से अपने पैसे तक पहुंच बनाने में सक्षम होंगे और SVB की समाधान प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से होगी, जिससे कि वे सुर​क्षित बने रहें।

इ​क्विनोमिक्स रिसर्च ऐंड एडवायजरी में शोध मामलों के प्रबंध निदेशक जी चोकालिंगम का कहना है कि SVB में मौजूदा संकट ज्यादा गहराने के आसार नहीं हैं। हालांकि कई और बैंकों पर संकट की आशंका को ध्यान में रखते हुए अमेरिकी फेड आक्रामक दर वृद्धि के रुख में नरमी ला सकता है।

First Published - March 13, 2023 | 7:49 PM IST

संबंधित पोस्ट