facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

इन 12 सेक्टर्स में बनेगा पैसा! SBICAPS Securities के सनी अग्रवाल ने बताए हॉट पिक्स

मिडकैप-स्मॉलकैप महंगे, लेकिन सही शेयर दिला सकते हैं बड़ा मुनाफा: सनी अग्रवाल

Last Updated- September 17, 2025 | 8:59 AM IST
John Cockerill India stock

एसबीआईकैप सिक्योरिटीज में फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च हेड सनी अग्रवाल का मानना है कि फिलहाल मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर सस्ते भाव पर उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन सही सेक्टर और सही कंपनी चुनने पर निवेशक आने वाले समय में अच्छे रिटर्न बना सकते हैं। उन्होंने ये बातें बिज़नेस स्टैंडर्ड के देवांशु सिंगला से ईमेल इंटरव्यू में शेयर कीं। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार और त्योहारों की मांग खपत को बढ़ावा देंगे, जिससे कई कंजम्पशन-ड्रिवन कंपनियों की कमाई पर सकारात्मक असर दिखेगा।

GST सुधार और खपत में उछाल

अग्रवाल के मुताबिक, रेशनलाइज्ड जीएसटी 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। इसका फायदा कंपनियों की कमाई में जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26) से दिखना शुरू हो जाएगा। अक्टूबर में दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार और फिर शादी का सीजन आने से अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY26) में मांग पूरी तरह से उभरकर आएगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार, टैक्स बेनिफिट और रेट कट जैसे कदम मिलकर खपत को लंबे समय तक मजबूती देंगे। इससे ऑटो, ऑटो एंसिलरी, होटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और EMS सेक्टर को बड़ा फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: इन 3 शेयरों में आने वाली है तेजी! टाटा और आदित्य बिड़ला ग्रुप का स्टॉक भी लिस्ट में, चेक करें TGT, SL

मिडकैप और स्मॉलकैप पर राय

उन्होंने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स इस समय महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, जिन कंपनियों की कमाई अगले कुछ सालों में लगातार मजबूत रहेगी, वे प्रीमियम वैल्यूएशन पर भी अच्छा रिटर्न दे सकती हैं। निवेशकों को सलाह है कि वे इंडेक्स स्तरों पर ज्यादा ध्यान न देकर स्टॉक-पिकिंग पर फोकस करें। सही सेक्टर और सही शेयर चुनकर ही मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छा अल्फा (अतिरिक्त रिटर्न) बनाया जा सकता है।

किन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस

अग्रवाल ने कहा कि अगले 6 से 12 महीनों में जिन सेक्टर्स में मौके बन सकते हैं, उनमें ऑटो और ऑटो एंसिलरी, सीमेंट, NBFCs (MSME, हाउसिंग और गोल्ड पर फोकस करने वाले), वेल्थ मैनेजर्स और AMCs, चुनिंदा बैंक, EMS, रीसाइक्लिंग, न्यू एज बिज़नेस, फार्मा-CDMO, स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स, ऑफिस लीजिंग, होटल्स, हॉस्पिटल्स, मैन्युफैक्चरिंग (PEB, डिफेंस, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, रेलवे वैगन्स, पावर इक्विपमेंट, फार्मा एंसिलरी) और मेटल्स/माइनिंग शामिल हैं।

टेक और एआई सेक्टर पर नजर

अग्रवाल ने बताया कि सेमीकंडक्टर, डाटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे सेक्टर अगले 2-3 साल में तेजी से बढ़ेंगे। लगभग हर सेक्टर इन्हें अपनाकर प्रोडक्टिविटी सुधारने और कम लागत पर सेवाएं देने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि टाटा एल्क्सी, परसिस्टेंट और बॉश जैसी कंपनियां AI को तेजी से अपना रही हैं और इन्हें इसका फायदा मिल सकता है।

नए थीम्स और सेक्टर्स

टेक और AI से अलग उन्होंने कहा कि रोबोट्स/ह्यूमनॉइड और SATCOM (सैटेलाइट कम्युनिकेशन) ऐसे सेक्टर्स हैं, जिन पर अभी चर्चा कम है लेकिन अगले 12 से 36 महीनों में इनमें तेज़ विकास देखने को मिलेगा। उनका मानना है कि इन सेक्टर्स से भविष्य के मल्टीबैगर शेयर निकल सकते हैं।

IPO मार्केट पर राय

अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में अर्बन कंपनी, देव एक्सेलरेटर और श्रींगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र जैसे IPOs को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। रिटेल इन्वेस्टर्स का सब्सक्रिप्शन इन IPOs में कई गुना रहा। उन्होंने कहा कि आजकल केवल कुछ ही कंपनियां निवेशकों के लिए वैल्यू ऑन द टेबल छोड़ती हैं, लेकिन जिनका बिज़नेस मॉडल मजबूत और ग्रोथ ट्रेजेक्ट्री साफ है, उन्हें शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। घरेलू संस्थानों की अच्छी लिक्विडिटी भी IPO मार्केट को सपोर्ट कर रही है। आने वाले 2-4 महीने प्राइमरी मार्केट काफी एक्टिव रह सकता है।

First Published - September 17, 2025 | 8:59 AM IST

संबंधित पोस्ट