निफ्टी ने सुबह के सत्र में 3100 का लक्ष्य हासिल किया। हालांकि इसके बाद हुई मुनाफावसूली के कारण वह 87 अंक गिरकर 2954 अंकों पर बंद हुआ।
3000-3100 के कॉल पर खरीदार मुनाफावसूली करते देखे गए वहीं 2700-2900 के भाव पर पुट विकल्प में पुट राइटिंग देखी गई। इससे पता चलता है कि निफ्टी के 3000 के स्तर से नीचे कारोबार की उम्मीद है अगर यह ऊपर नीचे गिरने का क्रम जारी रहा तो सपोर्ट 2900 से गिरकर 2700 पर जा सकता है।
हमने इस बात के संकेत दिए थे कि अगर निफ्टी 2950 अंकों के स्तर पर बंद होता है तो वर्तमान में अपट्रेंड का मोमेंटम बना रहेगा। स्पॉट निफ्टी 2954 पर सपोर्ट लेवल से थोड़ा ऊपर ही बंद हुआ जबकि दिसंबर फ्यूचर्स सपोर्ट लेवल से थोड़ा नीचे 2948 पर बंद हुआ।
अगर निफ्टी इस सपोर्ट लेवल को तोड़कर नीचे बंद हुआ तो यह रुझान अपना रुख बदल सकते हें। अब सूचकांक को 2,860 पर सपोर्ट मिलता दिख रहा है। 2700 के भाव पर पुट विकल्प में भारी मात्रा में ओपन इंट्रेस्ट बढ़ा, इस आधार पर कहा जा सकता है कि निफ्टी दिसंबर सिरीज इस लेवल से ऊपर बंद होगी।
निफ्टी दिसंबर फ्यूचर्स में ओपन इंट्रेस्ट 15.8 लाख शेयर से घटा और डिस्काउंट पर बंद हुआ यह लांग पोजीशन अनवाइंड होने की ओर इशारा है। कारोबारियों ने पहले कारोबारी घंटम में निफ्टी फ्यूचर्स में मुनाफा वसूली की और कारोबार के अंतिम घंटे में कुछ शॉर्ट पोजीशन बनाई।
दिन के कारोबार समाप्त होने के समया ऑर्डर बुक में बिकवाल खरीदारों से अधिक थे। इससे पता चलता है कि बाजार की शुरुआत कमजोर रहेगी।
सत्यम कंप्यूटर के निवेशकों द्वारा कैश सेगमेंट में डिलेवरी बेस्ड बिकवाली और वायदा और विकल्प में शॉर्ट पोजीशन लेने से इसका शेयर 30.2 फीसदी गिरकर 158.05 रुपये के अपने चार साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।
दिसंबर फ्यूचर्स में 46.3 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जुड़ा जबकि जनवरी फ्यूचर्स ने 18.3 लाख शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा। यह अधिकांशत: शॉर्ट पोजीशन बनने के कारण हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के दिसंबर फ्यूचर्स में 1340-1360 रुपये के स्तर पर हुई मुनाफा वसूल के चलते इसके अपट्रेंड में आज ब्रेक लगा।