अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म स्टोनपीक के ओपन ऑफर से शुक्रवार को कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर में तेजी आने के आसार नहीं है क्योंकि इस पेशकश की कीमत मौजूदा बाजार मूल्य से थोड़ी ही अधिक है।
बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को भेजी जानकारी में कैस्ट्रॉल इंडिया ने कहा कि कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड और स्टोनपीक अपने शेयरों का 26 प्रतिशत 194.04 रुपये प्रति शेयर पर खरीदने के लिए एक ऑफर शुरू करेंगी। इस खुली पेशकश की कीमत बुधवार के 189.6 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 2.3 प्रतिशत अधिक है। ओपन ऑफर स्टोनपीक ला रही है जिसे पैतृक बीपी से कैस्ट्रॉल इंडिया हासिल करने के सौदे का हिस्सा है।
इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी चोक्कालिंगम ने कहा, ‘शेयर में ज्यादा हलचल की संभावना नहीं है क्योंकि ऑफर की कीमत अंतिम बंद भाव से ज्यादा नहीं है। लेकिन ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जब शेयरों ने ऑफर की कीमत से ऊपर कारोबार किया है।