facebookmetapixel
Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबाव

Stocks To Watch Today: आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

सुबह 07:30 बजे, GIFT निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 19,544 पर कारोबार करता दिखा।

Last Updated- July 14, 2023 | 9:50 AM IST
Stocks To watch today

Stocks To Watch Today, July 14: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की भी मजबूती के साथ शुरुआत होने की संभावना है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त की संभावना है।

सुबह 07:30 बजे, GIFT निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 19,544 पर कारोबार करता दिखा।

ये भी पढ़ें: Share Market Today: हरे निशान में खुला GIFT Nifty, हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन बाजार में दिखेगी तेजी

इस बीच, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज इन कंपनियों के स्टॉक्स मे कुछ हलचल देखने को मिल सकती है।

Senco Gold:

कोलकाता मुख्यालय वाली ज्वैलरी कंपनी सेंको गोल्ड (Senco Gold) के स्टॉक आज शेयर बाजार में डेब्यू करेगा।
ग्रे मार्केट में स्टॉक 30-35 प्रतिशत के प्रीमियम पर प्रस्तुत हुआ, इस प्रकार निर्गम मूल्य पर 100 रुपये से अधिक की लिस्टिंग लाभ का संकेत मिलता है।

Wipro:

आईटी सर्विस कंपनी  ने Q1FY24 में 2,870 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो एक साल पहले की तुलना में लगभग 12 फीसदी अधिक है। लेकिन तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 6.6 फीसदी कम है। विप्रो ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की ऑपरेशन से इनकम 6 प्रतिशत बढ़कर 22,831 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Aptech:

कंपनी के बोर्ड ने 2:5 रेशियो में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि पांच इक्विटी शेयर रखने वाले प्रत्येक शेयरधारक के लिए दो निःशुल्क शेयर।

OMCs Results preview:

कच्चे तेल की कम लागत और हाई मार्केटिंग मार्जिन से 2023-24 (FY24) की पहली तिमाही (Q1) में ऑयल मार्केटिंग पनियों (OMCs) को लाभ होने की उम्मीद है, जबकि सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों को भी लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG)  की कम हाजिर कीमतों से लाभ हो सकता है।

Jubilant Foodworks:

कंपनी ने FY24 में पूंजीगत व्यय (capital expenditure) के लिए 750 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है, जिसे लगभग 220 आउटलेट और अन्य खोलने पर खर्च किया जाएगा।

State Bank of India (SBI):

सरकारी बैंक ने 8.1 फीसदी ब्याज दर पर AT1 बांड के जरिए 3,101 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Patanjali Foods:

पतंजलि फूड्स के ओएफएस (OFS) को पेश शेयरों के मुकाबले ज्यादा बोली मिली। संस्थागत निवेशकों ने कुल 4.563 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई जबकि कंपनी ने कुल 3.26 करोड़ शेयर बेचने की पेशकश की थी।

Stocks in F&O ban:

Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance, PNB and Zee Entertainment शुक्रवार को F&O बैन पीरियड में।

ये भी पढ़ें : Sebi लिस्टेड कंपनियों के लिए 15 जुलाई से लागू करेगा सख्त खुलासा मानक

First Published - July 14, 2023 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट