facebookmetapixel
सिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभ

Stocks To Watch Today: आज इन बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर, देखें लिस्ट

बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिखेंगे क्योंकि निवेशकों का आकलन है कि नवंबर में घरेलू मुद्रास्फीति 5.5% और अमेरिका में 3.1% की दर से होगी।

Last Updated- December 13, 2023 | 9:30 AM IST
Stock Market
Representative Image

Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार की आज यानी बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत होने की संभावना है। बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिख सकते हैं क्योंकि निवेशकों का आकलन है कि नवंबर में घरेलू मुद्रास्फीति 5.5 प्रतिशत और अमेरिका में 3.1 प्रतिशत की दर से होगी।

सुबह 8:30 बजे, Gift Nifty 21,070 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।

अमेरिकी बाजार में, डॉव और एसएंडपी 500 रातोंरात क्रमशः 0.48 प्रतिशत और 0.46 प्रतिशत बढ़े, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.70 प्रतिशत बढ़ा।

वहीं, अमेरिकी फेड दर के नतीजे से पहले एशियाई शेयरों में मिला-जुला रुख देखा जा रहा है। जापान का निक्केई 0.5 फीसदी चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.3 प्रतिशत ऊपर था। दक्षिण कोरिया में कोप्सी और हांगकांग में हैंग सेंग 0.6 फीसदी तक गिरे।

इस बीच, आज के कारोबार में इन कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों का फोकस रहने की उम्मीद है:

Wipro:
IT प्रमुख ने दुनिया की अग्रणी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, आरएसए (RSA) के साथ साथ नया एग्रीमेंट किया है। इस डील के तहत विप्रो एक सुरक्षित, स्केलेबल और अनुपालन आईटी बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, आरएसए के क्लाउड में स्थानांतरण में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Axis Bank:
मनीकंट्रोल के अनुसार, निजी इक्विटी दिग्गज प्राइवेट इक्विटी फर्म Bain Capital आज $444 मिलियन के नए ब्लॉक डील के जरिए से ऋणदाता में एक और हिस्सेदारी बेचने की संभावना है। बेन कैपिटल से जुड़ी इकाइयां 1.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही हैं।

SRF:
कंपनी ने कहा कि चार नए प्लांट में से दो को 225 करोड़ रुपये की कुल लागत पर चालू और पूंजीकृत किया गया है। यह 604 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर चार प्लांट स्थापित करने और मौजूदा प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर की इसकी पूर्व घोषणा से संबंधित है।

यह भी पढ़ें : सेंकंडरी मार्केट ASBA के लिए तैयारी कर रही डिपॉजिटरीज, क्लाइंटों के फंडों का रुकेगा दुरुपयोग

Bank of Baroda:
फंडरेजिंग पर विचार करने के लिए बैंक की पूंजी जुटाने वाली समिति 15 दिसंबर को बैठक करेगी।

KIOCL:
लौह-अयस्क (iron-ore) की अनुपलब्धता के कारण कंपनी ने अपने Mangalore plant में अस्थायी रूप से परिचालन निलंबित कर दिया है।

Indian Bank:
पब्लिक सेक्टर के ऋणदाता ने 414.44 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर एक योग्य संस्थान प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च किया है। इश्यू प्राइस 15 दिसंबर को तय किया जाएगा।

Shilpa Medicare:
शिल्पा मेडिकेयर की यूनिट VI, बेंगलुरु को मेडिकल ओरल माउथ डिसोल्विंग फिल्म (वेफर्स) बनाने के लिए TGA, ऑस्ट्रेलिया से मंजूरी मिल गई है। यह अप्रूवल कंपनी को ऑस्ट्रेलिया में अपने मौखिक फिल्म उत्पादों के लिए अनुमोदन प्राप्त करने और विपणन करने में सक्षम बनाएगा।

यह भी पढ़ें : Demat में यूनिट क्रेडिट करने के लिए AIF को मिली SEBI की मोहलत

Jammu & Kashmir Bank:
धन जुटाने पर विचार करने के लिए बैंक की बोर्ड बैठक 14 दिसंबर को होगी।

Orient Green Power:
फंड जुटाने पर विचार करने के लिए कंपनी का बोर्ड 15 दिसंबर को बैठक करेगा।

यह भी पढ़ें : नकदी संकट से जूझ रही Spicejet जुटाएगी 2,250 करोड़ रुपये, 64 निवेशकों में कौन-कौन शामिल?

Cummins India:
कंपनी ने Repos Energy के सहयोग से डीजल अनुप्रयोगों के लिए एक इनोवेटिव फ्यूल मैनेजमेंट सिस्टम DATUM लॉन्च किया है।

Paul Merchants:
2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए बोर्ड 20 दिसंबर को बैठक करेगा।

Zydus Wellness:
कंपनी की शाखा, Heinz India को वित्त वर्ष 2016-17 के लिए पंजाब टैक्स अथॉरिटी से 5.66 करोड़ रुपये का मूल्यांकन आदेश मिला है।

First Published - December 13, 2023 | 9:30 AM IST

संबंधित पोस्ट