facebookmetapixel
सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्नक्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझेंबांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने तख्तापलट के दौरान लोगों की हत्या का दोषी मानाLIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्री

Stock Market Today: सपाट हुई शेयर बाजार की शुरुआत, Sensex-Nifty लाल निशान में खुले

Stock Market Today: अमेरिकी शेयर बाजारों में भी गिरती महंगाई के कारण तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही बॉन्ड यील्ड और क्रूड में भी नरमी देखने को मिल रही है।

Last Updated- December 13, 2023 | 9:41 AM IST
Share Market Live
Representative Image

Opening Bell : ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में आज (13 दिसंबर) गिरावट देखने को मिली। बाजार के प्रमुख इंडेक्स (Sensex-Nifty) लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स 60 अंकों की गिरावट के साथ 69,500 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 20900 के करीब ट्रेड करते दिख रहा है।

सेंसेक्स पर एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईटीसी, एक्सिस बैंक, विप्रो, एशियन पेंट्स, एचयूएल और एलएंडटी टॉप गेनर हैं। दूसरी ओर, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और मारुति सुजुकी शीर्ष पर रहे। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.09 प्रतिशत और 0.24 प्रतिशत बढ़े।

यह भी पढ़ें : सेंकंडरी मार्केट ASBA के लिए तैयारी कर रही डिपॉजिटरीज, क्लाइंटों के फंडों का रुकेगा दुरुपयोग

आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ होने की उम्मीद है।

सुबह 7 बजे से Gift Nifty 21000 के ऊपर कारोबार करता नजर आ रहा है।

इस बीच अमेरिकी शेयर बाजारों में भी गिरती महंगाई के कारण तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही बॉन्ड यील्ड और क्रूड में भी नरमी देखने को मिल रही है। कल रात, एसएंडपी 500 में 0.46 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि डॉव जोन्स में 0.48 प्रतिशत का उछाल देखा गया। इस बीच, नवंबर की मुद्रास्फीति उम्मीदों के अनुरूप आने के बाद नैस्डैक कंपोजिट भी 0.70 प्रतिशत बढ़ गया।

यह भी पढ़ें : Demat में यूनिट क्रेडिट करने के लिए AIF को मिली SEBI की मोहलत

एशिया में मिला जुला कारोबार नजर आ रहा है। निक्केई और एएसएक्स 200 0.6 फीसदी तक ऊपर कारोबार कर रहे थे, जबकि कोस्पी और हैंग सेंग 0.3 फीसदी नीचे थे।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंंगलवार को सत्र के दूसरे भाग में बिकवाली के दबाव में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। इस बीच ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव रुझान देखें गए। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमश: 0.4 फीसदी और 0.27 फीसदी नीचे गिरे।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 377.50 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 69,551.03 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 69,443.85 और 70,033.64 के रेंज में कारोबार हुआ।

First Published - December 13, 2023 | 8:43 AM IST

संबंधित पोस्ट