Stocks To Watch Today, November 27: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है। आज सुबह 6:55 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 23 अंक की तेजी के साथ 24,240.5 पर ट्रेड करते दिखे। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 80,004.06 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी50 27.40 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 24,194.50 पर बंद हुआ, जबकि दिन के दौरान इसका उच्चतम स्तर 24,343.30 रहा।
आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें नजर:
Adani Group stocks:
दो प्रमुख ग्लोबल रेटिंग एजेंसियों, मूडीज और फिच, ने अदाणी ग्रुप की कई कंपनियों की आउटलुक को “स्टेबल” से घटाकर “नेगेटिव” कर दिया है। यह कदम समूह पर बढ़ते कानूनी और गवर्नेंस जोखिमों के कारण उठाया गया है।
फिच ने कुछ अडानी कंपनियों को “रेटिंग वॉच नेगेटिव (RWN)” में भी रखा है। यह डाउनग्रेड, पिछले सप्ताह यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) द्वारा अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) से जुड़े प्रोजेक्ट्स में रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद आया है। इन आरोपों में समूह के संस्थापक गौतम अदाणी और अन्य सात लोगों का नाम शामिल है।
इसके अलावा, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपनी भारतीय खाद्य वेंचर में कम से कम 12% हिस्सेदारी बेचने की योजना को फिलहाल टाल दिया है।
Siemens:
कंपनी ने सितंबर 2024 को समाप्त वित्तीय तिमाही में अपना समेकित मुनाफा 45% बढ़ाकर ₹830.7 करोड़ दर्ज किया है, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹571.3 करोड़ था।
UltraTech Cement:
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने केसोराम इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के बीच कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है।
NTPC Green/ NTPC:
एनटीपीसी ग्रीन के शेयर आज शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। यह आईपीओ 19 नवंबर 2024 को शुरू हुआ था और 22 नवंबर 2024 को बंद हुआ। इसके साथ ही, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) और छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) के बीच 2000 मेगावाट तक के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स, जैसे फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स, बनाने के लिए एक समझौता हुआ है।
यह भी पढ़ें: एक दायरे में रह सकते हैं शेयर बाजार, अल्पावधि में सपाट रिटर्न की आस
Angel One:
एंजल वन एसेट मैनेजमेंट कंपनी को सेबी से म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।
Vedanta:
वेदांता की पैरेंट कंपनी, यूके की वेदांता रिसोर्सेज ने 800 मिलियन डॉलर के दो डॉलर बॉन्ड्स के लिए बोलियां स्वीकार की हैं। यह राशि 2028 तक का पुराना कर्ज चुकाने के लिए ली गई है।
TCS:
टीसीएस अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है ताकि तेज़ी से बढ़ रहे बाजारों का फायदा उठा सके। कंपनी भारत और अन्य उभरते हुए देशों पर ध्यान दे रही है, जहां आईटी सेक्टर में काफी संभावनाएं हैं।
JSW Steel/ Steel Authority of India (SAIL):
स्टील क्षेत्र की दो बड़ी कंपनियां, JSW स्टील और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), कोकिंग कोल के आयात के लिए मंगोलियाई अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही हैं। JSW स्टील 2,500 मीट्रिक टन कोकिंग कोल खरीदने की योजना बना रही है, जबकि SAIL 75,000 मीट्रिक टन कोकिंग कोल आयात करने का लक्ष्य रखती है। यह कदम सप्लाई सोर्स को डाइवर्सिफाई करने की रणनीति का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: EV तकनीक में कर्मियों को माहिर बना रहीं वाहन कंपनियां, नौकरियों पर नहीं पड़ेगा असर
Wipro:
आईटी कंपनी विप्रो ने Marelli के साथ अपने सहयोग को अगले चार सालों तक बढ़ाने की घोषणा की है।
Hyundai Motor India:
हुंडई मोटर इंडिया को महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण (Maharashtra State Tax Authority) ने इनपुट टैक्स क्रेडिट के कथित रूप से अधिक क्लेम को लेकर 5 करोड़ रुपये से अधिक की डिमांड के साथ शो-कॉज नोटिस जारी किया है।
Infosys:
इन्फोसिस ने Q2FY25 के लिए योग्य कर्मचारियों को उनके परफॉर्मेंस बोनस का 90 प्रतिशत भुगतान करने की घोषणा की है।
Reliance Power:
रिलायंस पावर को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) द्वारा जारी डिबारमेंट नोटिस पर रोक लगा दी है। इस नोटिस के तहत कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों को तीन साल तक SECI की निविदाओं में भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया था।