facebookmetapixel
सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच बोले निलेश शाह- अन्य म्यूचुअल फंड भी रोक सकते हैं सिल्वर ETF में निवेशTCS Share: Q2 रिजल्ट के बाद 2% टूटा शेयर, स्टॉक में अब आगे क्या करें निवेशक; चेक करें नए टारगेट्ससिल्वर की बढ़ती कीमतों के बीच कोटक MF ने लम्पससम और स्विच-इन निवेश पर लगाई रोक$135 अरब से $500 अरब तक! जानिए कैसे भारत बदलने वाला है इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर का गेमओबामा को कुछ किए बिना मिला नोबेल पुरस्कार: डॉनल्ड ट्रंप का बयाननिवेशक हो जाएं सावधान! 13% तक गिर सकता है दिग्गज IT शेयर, टेक्निकल चार्ट दे रहा खतरे का संकेतAI से डिजिटल इंडिया, लेकिन छोटे फिनटेक और बैंक अभी भी AI अपनाने में पीछे क्यों?सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़का, चांदी भी फिसली; चेक करें MCX पर आज का भावWeWork India IPO ने निवेशकों को किया निराश, ₹650 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरEarthquake: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंका

Stocks to Watch today: TCS, Tata Elxsi से लेकर M&M और NTPC Green तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

Stocks to Watch today, October 10, 2025: टीसीएस, टाटा एलेक्सी से लेकर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी तक, यहां उन शेयरों की लिस्ट दी गई है जिन पर सबकी नजर रहेगी।

Last Updated- October 10, 2025 | 9:11 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to watch, Friday, October 10, 2025:  वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (10 अक्टूबर) को सपाट रुख के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:50 बजे 10 अंक गिरकर 25,245 पर था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के सपाट लेवल पर खुलने का संकेत देता है।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल?

इस बीच, शुक्रवार को इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन;

TCS Share: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2025-2026 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q2FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.39 फीसदी बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 11,909 करोड़ रुपये था। इसी के साथ ही, कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 11 रुपये का दूसरा इंटिरिम डिविडेंड का तोहफा भी दिया।

Tata Elxsi: कंपनी का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 7.2 फीसदी बढ़कर 154.8 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 144.4 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी 2.9 फीसदी बढ़कर 918.1 करोड़ रुपये रहा।

Lloyds Engineering Works: कंपनी ने FlyFocus Sp. z o. o. के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए हैं ताकि Defender SIGINT UAV नामक एक अगली पीढ़ी के Signals Intelligence (SIGINT) और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी अनुप्रयोगों के लिए मानव रहित हवाई प्लेटफार्म को संयुक्त रूप से तैयार और निर्मित किया जा सके।

NTPC Green Energy: कंपनी की सहायक कंपनी NTPC Renewable Energy ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) किया है, जिसके तहत राज्य में कुल 10 गीगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं और 5 गीगावॉट की विंड एनर्जी क्षमता विकसित की जाएगी।

RailTel Corporation of India: कंपनी को कर्नाटक के Centre for e-Governance (CEG) से ₹18.22 करोड़ मूल्य की परियोजना के लिए Letter of Intent (LoI) प्राप्त हुआ है। यह अनुबंध KSWAN 2.0 राउटर और स्विच के लिए मौजूदा OEM समर्थन की खरीद से संबंधित है।

Tata Motors: ऑटोमोबाइल क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने अपनी योजनाबद्ध डिमर्जर प्रक्रिया को 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी रूप से पूरा कर लिया है। इसके तहत कमर्शियल व्हीकल व्यवसाय अब एक नई इकाई TML Commercial Vehicles (TMLCV) के अंतर्गत संचालित होगा, जबकि Tata Motors Passenger Vehicles (TMPV) को पुनः मूल कंपनी में मिला दिया गया है।

ICICI Prudential Life: कंपनी ने Q2FY26 के लिए अपने बिज़नेस अपडेट में बताया कि नई व्यापार प्रीमियम ₹1,761 करोड़ रही, जो साल-दर-साल 6.1% की वृद्धि है। Annualised Premium Equivalent (APE) ₹871 करोड़ रहा, जो पिछले महीने के ₹722 करोड़ से अधिक है, हालांकि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इसमें 1.1% की हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

Mahindra & Mahindra: इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने सितंबर माह में 99,758 यूनिट्स का उत्पादन किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 80,179 यूनिट्स की तुलना में 24.4% की वृद्धि है। बिक्री में भी साल-दर-साल 13.9% की वृद्धि हुई, जो 85,800 यूनिट्स से बढ़कर 97,744 यूनिट्स हो गई। निर्यात में भी 44% की तेज़ वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले साल के 3,094 यूनिट्स से बढ़कर 4,458 यूनिट्स हो गया।

5Paisa Capital: कंपनी का Q2FY26 में समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 56.7% गिरकर ₹9.5 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹21.9 करोड़ था। राजस्व भी 23.4% घटकर ₹77.2 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹100.8 करोड़ था।

Rajesh Power Services: कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ ₹4,754 करोड़ मूल्य की परियोजनाओं के लिए एक समझौता किया है।

First Published - October 10, 2025 | 8:30 AM IST

संबंधित पोस्ट