facebookmetapixel
NITI Aayog ने टैक्स कानूनों में सुधार की सिफारिश की, कहा: आपराधिक मामलों को 35 से घटाकर 6 किया जाएभारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्सNobel Peace Prize 2025: ट्रंप की उम्मीदें खत्म, वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला शांति का नोबेल

निवेशक हो जाएं सावधान! 13% तक गिर सकता है दिग्गज IT शेयर, टेक्निकल चार्ट दे रहा खतरे का संकेत

TCS Share Technical Outlook: टेक्निकाल आउटलुक से टीसीएस के शेयर फिलहाल अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज 20 डे मूविंग एवरेज और 50-डे मूविंग एवरेज के आसपास ट्रेड कर रहे हैं।

Last Updated- October 10, 2025 | 1:03 PM IST
TCS Share technical outlook

TCS Share Technical Outlook: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में लगभग सपाट लेवल पर खुले। हालांकि, कुछ देर में शेयर में गिरावट बढ़ गई और यह 1.5 फीसदी गिरकर 3015 रुपये के इंट्रा-डे लो पर फिसल गए। सुबह 11:30 बजे टीसीएस के शेयर 1.28 फीसदी की गिरावट लेकर 3022.65 पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 25,215 के स्तर पर था।

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1.3 फीसदी बढ़कर 12,075 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 11,909 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में टीसीएस की आय 2.4 फीसदी बढ़कर 65,799 करोड़ रुपये रही, जो पहली तिमाही की तुलना में 3.7 फीसदी अ​धिक है। कंपनी की आय ब्लूमबर्ग के अनुमान से बेहतर रही मगर मुनाफे के मोर्चे पर खरी नहीं उतरी। ब्लूमबर्ग ने दूसरी तिमाही में 65,267 करोड़ रुपये की आय और 12,559 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफे का अनुमान लगाया था।

यह भी पढ़ें: 1100% का तगड़ा डिविडेंड! TCS का शेयरधारकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

TCS Share Technical Outlook

टेक्निकाल आउटलुक से टीसीएस के शेयर फिलहाल अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज 20 डे मूविंग एवरेज (3,031 रुपये) और 50-डे मूविंग एवरेज (3,053 रुपये) के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। अगर शेयर इन स्तरों के ऊपर टिकता है, तो यह 100-डे मूविंग एवरेज (3,207 रुपये) तक पुलबैक कर सकता है। उसके बाद 200-डे मूविंग एवरेज (3,450 रुपये) तक की रैली भी संभव है।

हालांकि, मीडियम टर्म चार्ट संकेत देते हैं कि बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। निकट भविष्य में शेयर को 3,170 और 3,270 रुपये पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। अगर टीसीसी के शेयर 3,450 रुपये के ऊपर टिकता है, तभी इसमें तेजी का स्पष्ट संकेत मिलेगा। जब तक ऐसा नहीं होता, ऊपर की हर रैली में बिकवाली का खतरा बना रहेगा।

नीचे की ओर, शेयर 2,970 और 2,870 रुपये पर सपोर्ट पा सकता है। अगर गिरावट और बढ़ी, तो यह शेयर 100-मंथ मूविंग एवरेज (2,655 रुपये) तक भी जा सकता है, जो मौजूदा कीमत से लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।

First Published - October 10, 2025 | 11:39 AM IST

संबंधित पोस्ट