Stocks to Watch today, 10 April: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार 10 अप्रैल को शेयर बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है। कल बाजार ने नया कीर्तिमान बनाते हुए 400 लाख का मार्केट कैप पार किया। वहीं सेंसेक्स भी 75 हजार के आंकड़े को पार कर गया।
इस बीच खबरों के लिहाज से इन स्टॉक्स में देखने को मिलेगा दम, रखें नजर-
Maruti: ऑटो प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि उसने हरियाणा के मानेसर में अपने संयंत्र में एक नई असेंबली लाइन जोड़ी है, जिससे कंपनी की कुल विनिर्माण क्षमता 2.25 मिलियन यूनिट से बढ़कर 2.35 मिलियन यूनिट हो गई है।
Paytm: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने ‘व्यक्तिगत कारणों से’ इस्तीफा दे दिया है, कंपनी ने कल एक नियामक फाइलिंग में कहा। इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा।
ये भी पढ़ें- म्युचुअल फंडों ने Paytm की एक-चौथाई हिस्सेदारी बेची
ICICI Lombard General Insurance Company, PB Fintech: निजी बीमा प्रमुख ने पॉलिसीबाजार के प्लेटफॉर्म पर अपने उत्पादों की पेशकश करने के लिए उसके साथ एक रणनीतिक साझेदारी में प्रवेश किया है।
ICICI Prudential Life Insurance Corporation: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे गुजरात कर कार्यालय से वित्त वर्ष 2019 के लिए 20.50 रुपये का जीएसटी नोटिस प्राप्त हुआ है।
ये भी पढ़ें- Paytm Payments Bank के MD और CEO सुरिंदर चावला ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह
Lupin: फार्मा प्रमुख ने अमेरिका में ओरेसिया (डॉक्सीसाइक्लिन कैप्सूल 40 मिलीग्राम) का पहला जेनेरिक संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की।
Gateway Distriparks: सीएफओ सिकंदर यादव ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है।
Shoppers Stop: कंपनी ने प्रायोजित छुट्टियों के लिए EaseMyTrip के साथ सहयोग किया है।
Exide Industries: कंपनी ने 5.3 करोड़ रुपये में क्लीन मैक्स अर्काडिया में 26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
Stocks in F&O ban: Bandhan Bank, Exide Industries, Hindustan Copper, Vodafone Idea, India Cement, SAIL और Zee Entertainment आज एफएंडओ बैन पीरियड में हैं।