एमआरएफ- विस्तार की रफ्तार
शुक्रवार को एमआरएफ 2.36 फीसदी चढ़कर 4650 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ राज्य में 900 करोड़ रुपये की लागत से रेडियल टायर बनाने की विस्तार योजना के लिए करार किया है, जिस वजह से शेयर के भाव चढ़े हैं। कंपनी इस विस्तार योजना का ऐलान दो मई को कारोबारी समय के दौरान ही किया था। बीएसई में इसमें 3039 शेयरों का कारोबार हुआ था।
जबकि पिछले एक तिमाही में इस शेयर का रोजाना का औसत वॉल्यूम 1851 शेयरों का है। स्टॉक पहली नवंबर 2007 को अपने 52 हफ्तों की ऊंचाई (8955.55) पर था। इसका साल भर का निचला स्तर 24 मार्च 2008 को 3500 रुपये का था। पिछले महीने इस स्टॉक ने 14.18 फीसदी की तेजी देखी जबकि सेंसेक्स इस दौरान केवल 10.63 फीसदी चढ़ा।
पिछले एक तिमाही इस स्टॉक का कारोबार बाजार से खराब ही रहा था, इस दौरान यह 6.54 फीसदी गिरा जबकि सेंसेक्स ने 2.05 फीसदी की गिरावट देखी। कंपनी पहले 900 करोड़ के निवेश से पेरंबुलूर, त्रिची में साढ़े तीन लाख रेडियल टायर की क्षमता की इकाई लगाएगी जिसे बाद में बढ़ाकर साथ लाख टायर किया जाएगा। यहां पैसेंजर वाहनों और ट्रक के टायर बनेंगे।
डीएलएफ- लाभ ने ऊंचाई बढ़ाई
पिछले हफ्ते बीएसई में डीएलएफ 7.8 फीसदी चढ़कर 720 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी का मुनाफा मार्च 2008 में पिछले साल की तुलना में 536.6 फीसदी बढ़ा है। पिछले हफ्ते के चार दिनों में इसके 196 लाख शेयरों का कारोबार हुआ जबकि उससे पहले के हफ्ते में इसमें 205 लाख शेयरों का कारोबार हुआ था।
15 जनवरी को स्टॉक साल भर के सबसे ऊंचे स्तर यानी 1225 रुपये पर पहुंच गया था जबकि 5 जुलाई 2007 को यह 505 रुपये के सबसे निचले स्तर पर था। पिछले महीने यह स्टॉक 12.48 फीसदी चढ़ा जबकि सेंसेक्स इस दौरान 10.63 फीसदी ही चढ़ा। मार्केट कैप के मामले में देश के इस सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर की इक्विटी कैपिटल 340.97 करोड़ रुपये का है।
मौजूदा बाजार भाव 716.65 का है, इसका ईपीएस मार्च 2008 को 15.19 रुपये रहा जबकि पीई मल्टिपल 47.17 का है। कंपनी का शुध्द लाभ 536.6 फीसदी बढ़कर 2590.28 करोड़ रुपये का रहा, बिक्री में 388.1 फीसदी का इजाफा हुआ और ये 5532.88 करोड़ रुपए पर रहा। मार्च 2008 की तिमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा 638.55 करोड रुपये का रहा और बिक्री 1613.32 करोड़ रुपये की रही।