facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Stock Market Today: 100 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 50 18,700 के ऊपर

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार में आज सुबह तेजी रही। Dow Futures, S&P 500 Futures और NASDAQ Futures 0.2 फीसदी तक बढ़े।

Last Updated- June 26, 2023 | 10:04 AM IST
Stock Market

Opening Bell: ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले संकेतों के बीच सोमवार (26 जून) को भारतीय स्टॉक मार्केट सपाट खुले। लेकिन ठोड़ी देर में ही कारोबार के दौरान सेंसेक्स में हल्की तेजी देखी गई और यह 63 हजार के पार चला गया।

बेंचमार्क सूचकांक BSE सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 63,018 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि Nifty50 इंडेक्स 18,650 के स्तर से ऊपर कारोबार करता दिखा।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल और सिप्ला निफ्टी के टॉप गेनर हैं। जबकि अदानी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी लाइफ, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर हैं।

Pre-Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीज आज यानी सोमवार को शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सुबह 9:30 बजे के करीब, BSE सेंसेक्स 63,000 और निफ्टी 18,700 के स्तर पर खुले।

निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 0.3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। इस बीच, अस्थिरता गेज, भारत VIX, 5 प्रतिशत चढ़ गया।

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे नकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हो सकती है। वहीं, SGX Nifty की भी शुरुआत सपाट हुई। आज सुबह, ये 15 अंक लुढ़कर 18,699 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी इक्विटी वायदा में आज सुबह तेजी रही। Dow Futures, S&P 500 Futures और NASDAQ Futures 0.2 फीसदी तक बढ़े।

हालांकि, एशिया-प्रशांत बाज़ार में सोमवार को कमजोरी देखने को मिली। Nikkei 225, Topix, S&P 200 इंडेक्स 0.4 फीसदी तक गिरे।
कमोडिटी बाजार में, ब्रेंट क्रूड, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 1 फीसदी बढ़कर 74 डॉलर प्रति बैरल और 69 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

23 जून को कैसी थी मार्केट की रफ्तार?

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच शुक्रवार यानी 23 जून को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 260 अंक टूटा। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 106 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,665.50 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.6 फीसदी गिरकर बंद हुए।

First Published - June 26, 2023 | 8:31 AM IST

संबंधित पोस्ट