facebookmetapixel
Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?

Stock Market Today: तेजी के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक ऊपर, निफ्टी 20,950 के करीब

Stock Market Today: बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिख सकते हैं। सुबह 8:30 के करीब, Gift Nifty 21,000 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है।

Last Updated- December 08, 2023 | 9:33 AM IST
Stock Market
Representative Image

Opening Bell: शेयर बाजार की आज पॉजिटिव नोट पर शुरुआत हुई है। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेतों के बीच बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स 150 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 69,700 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 50 अंक ऊपर 20,950 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और एमएंडएम ने सेंसेक्स पर बढ़त हासिल की, जबकि एलटीआईमाइंडट्री, यूपीएल और हिंडाल्को निफ्टी में टॉप पर रहे।

दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई, एयरटेल, बजाज फाइनेंस, डिवीज़ लैब्स और डॉ. रेड्डीज़ के शेयरों में भी तेजी दिख रही है।

कैसी होगी आज बाजार की रफ्तार?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत होने की संभावना है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिख सकते हैं।

सुबह 8:30 के करीब, Gift Nifty 21,000 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है।

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई प्रमुख रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा। इसका मतलब है कि रीपो रेट 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखेगा। इस बीच, हाल ही में Q2 जीडीपी प्रिंट में देखी गई बढ़ोतरी के बाद वित्त वर्ष 2024 के लिए जीडीपी पूर्वानुमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

इसके अलावा, घरेलू बाजार में बैंक, ऑटो और रियल्टी स्टॉक आज फोकस में रहेंगे। अन्य शेयरों में IIFL Securities, Zomato, Tata Motors भी रडार पर हैं।

यह भी पढ़ें: LIC का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

ग्लोबल बाजार से संकेत

अमेरिकी बाजारों में कल रौनक देखने को मिली। डॉव 0.17 प्रतिशत बढ़ा, एसएंडपी 500 रातोंरात 0.8 प्रतिशत बढ़ा जबकि नैस्डैक कंपोजिट 1.4 प्रतिशत बढ़ा।

एशिया बाजारों में, जापान का निक्केई एकमात्र नुकसान में रहा और तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में 0.7 प्रतिशत की तिमाही दर तिमाही गिरावट के बाद संशोधित होकर 1.4 प्रतिशत नीचे आ गया। कोस्पी 0.8 प्रतिशत ऊपर था और हांगकांग में हैंग सेंग फ्लैटलाइन के ऊपर कारोबार करता दिखा।

कल कैसी थी शेयर बाजार की चाल?

घरेलू शेयर बाजार में सात दिन से जारी तेजी के बाद गुरुवार को नरमी देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों के दबाव से बाजार में गिरावट आई।

7 दिसंबर के कारोबार में BSE सेंसेक्स 132 अंक कमजोर हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 37 अंक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, व्यापक बाजार गुरुवार को अपनी बढ़त बरकरार रखने में कामयाब रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी, जबकि स्मॉलकैप 0.3 फीसदी बढ़ा।

First Published - December 8, 2023 | 8:53 AM IST

संबंधित पोस्ट