facebookmetapixel
IndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारी

Stock Market Today: नए शिखर पर शेयर बाजार, Sensex 67,700 के करीब, Nifty में भी तेजी

Stock Market Today: अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति (US Consumer Inflation) अगस्त में मासिक आधार पर 0.6 प्रतिशत और वार्षिक आधार पर 3.7 प्रतिशत बढ़ी।

Last Updated- September 14, 2023 | 10:01 AM IST
BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap रिकॉर्ड 445.43 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा, MCap record of companies listed in BSE reached the level of Rs 445.43 lakh crore

Opening Bell: शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स गुरुवार को नए रिकॉर्ड हाई पर खुले हैं। सेंसेक्स 2227.30 अंक की बढ़त के साथ 67,694.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 73.25 अंक की बढ़त के साथ 20,143.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज बाजार की तेजी में मेटल स्टॉक्स सबसे आगे चल रहे हैं, जिसमें टाटा स्टील का शेयर 2% की तेजी के साथ टॉप गेनर बना। जबकि FMCG सेक्टर में बिकवाली है।

Pre-opening:

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 71.30 अंक के उछाल के साथ 67,555.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 47.40 अंक की बढ़त के साथ 20120.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज कैसी होगी बाजार की रफ्तार?

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले दमदार संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत धमाकेदार होने की संभावना जताई जा रही है। सुबह 7:15 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा 57 अंक की बढ़त के साथ 20,182 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

अमेरिकी उपभोक्ता मुद्रास्फीति (US Consumer Inflation) अगस्त में मासिक आधार पर 0.6 प्रतिशत और वार्षिक आधार पर 3.7 प्रतिशत बढ़ी।

यह भी पढ़ें : लगातार 9वें दिन चढ़ा Sensex, निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार बंद

इस बीच, मुख्य मुद्रास्फीति 6 महीने में पहली बार जुलाई से 0.3 प्रतिशत बढ़ी, जबकि अनुमान 0.2 प्रतिशत का था। वार्षिक रूप से, इसमें 4.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो दो वर्षों में देखी गई सबसे कम गति है।

डॉव जोन्स 0.2 प्रतिशत फिसले, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्रमशः 0.12 प्रतिशत और 0.29 प्रतिशत बढ़े।

वहीं, आज सुबह एशियाई बाजारों में निक्केई, हैंग सेंग में 0.8 की बढ़त के साथ तेजी रही और क्रमशः 0.5 प्रतिशत। स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी 0.65 प्रतिशत तक बढ़े, जबकि चीन के शेयर लाल निशान में थे।

यह भी पढ़ें: आज Adani Group, RIL, Hero Moto, Bombay Dyeing जैसे स्टॉक्स पर फोकस से मिलेगा फायदा

कल कैसी थी बाजार की चाल?

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले नकारात्मक रुझानों के बावजूद हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार 9वें दिन हरे निशान पर बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 245.86 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 67,466.99 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 76.80 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : Nifty 20 हजार के पार, भारत बना सबसे उम्दा प्रदर्शन करने वाला बाजार

First Published - September 14, 2023 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट