facebookmetapixel
Income Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखें

Nifty 20 हजार के पार, भारत बना सबसे उम्दा प्रदर्शन करने वाला बाजार

सेंसेक्स भी अपने सर्वोच्च स्तर से महज 82 अंक पीछे है। भारत के अलावा सिर्फ जापान एकमात्र बाजार है जिसने सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की है।

Last Updated- September 13, 2023 | 10:57 PM IST
Stock Market: Market at new high on the 5th day, bullish morale remains intact with the help of cash flow and encouragement from China 5वें दिन नई ऊंचाई पर बाजार, नकदी प्रवाह की मदद और चीन के प्रोत्साहन से तेजी का मनोबल बरकरार

इस महीने भारत उम्दा प्रदर्शन करने वाले 10 अग्रणी बाजारों में सबसे ऊपर पहुंच गया और डॉलर के लिहाज से इसमें करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उम्दा प्रदर्शन ने निफ्टी को पहली बार 20,000 के ऊपर बंद होने में मदद की।

सेंसेक्स भी अपने सर्वोच्च स्तर से महज 82 अंक पीछे है। भारत के अलावा सिर्फ जापान एकमात्र बाजार है जिसने सकारात्मक बढ़ोतरी दर्ज की है। इस महीने वैश्विक बाजार पूंजीकरण 0.7 फीसदी घटकर 106 लाख करोड़ डॉलर रह गया, जिसकी अगुआई अमेरिका, चीन और फ्रांस के बाजारों में आई गिरावट ने की। भारत का बाजार पूंजीकरण 4 लाख करोड़ डॉलर के करीब पहुंच रहा है।

इस बीच, बेंचमार्क निफ्टी ने 19,000 से 20,000 का सफर तय करने में 52 कारोबारी सत्र का समय लिया, वहीं हालिया 5,000 अंकों की बढ़त 669 दिनों में दर्ज हुई। इंडेक्स पहली बार 8 फरवरी, 2021 को 15,000 के ऊपर बंद हुआ था। 5,000 अंकों की यात्रा में निफ्टी के लाभ वाले शेयर में अदाणी एंटरप्राइजेज है, जिसमें 4 गुना बढ़ोतरी हुई है।

एनटीपीसी, टाइटन कंपनी, कोल इंडिया और आईटीसी बढ़त वाले अगले शेयर हैं, जो इस अवधि में करीब दोगुने हो गए। गंवाने वाले शेयरों में बीपीसीएल (15 फीसदी नीच), हीरो मोटोकॉर्प (14 फीसदी) और कोटक महिंद्रा बैंक (7 फीसदी) शामिल हैं।

First Published - September 13, 2023 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट