facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

Closing Bell: RIL में तगड़ी खरीदारी ने बाजार में भरा जोश, सेंसेक्स 1006 अंक भागा; निफ्टी 24,328 पर बंद

डेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी ने बाजार में जोश भर दिया। बैंकिंग शेयरों में वृद्धि ने भी बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।

Last Updated- April 28, 2025 | 4:10 PM IST
Stock market BSE

Stock Market Closing Bell, April 28: एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) सोमवार (28 अप्रैल) को तेजी के साथ बंद हुए। इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी ने बाजार में जोश भर दिया। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में वृद्धि ने भी बाजार को ऊपर की तरफ खींचा। इसी के साथ बाजार में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 79,343.63 पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान यह 80,321.88 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 1005.84 अंक या 1.27% की बढ़त लेकर 80,218.37 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 24,152.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,355.10 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में यह 289.15 अंक या 1.20% उछलकर 24,328.50 पर बंद हुआ।

विदेशी निवेशकों की खरीदारी

बाजार की मजबूती में योगदान देने वाला प्रमुख कारक पिछले आठ दिनों में विदेशी निवेशकों (FIIs) की तरफ से लगातार खरीदारी है। एफआईआई ने अपनी निरंतर बिक्री रणनीति में बदलाव करते हुए खरीदार का रुख अपनाया है। हालांकि, यह अमेरिकी शेयरों, अमेरिकी बॉन्ड और डॉलर के तुलनात्मक रूप कम प्रदर्शन के कारण हुआ है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ”कहा कि भारत-पाक तनाव से संबंधित अनिश्चितता बढ़ने से बाजारों पर दबाव पड़ेगा। विदेशी निवेशकों ने पिछले सप्ताह देश के इक्विटी बाजारों में 17,425 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसे अनुकूल वैश्विक संकेतों और मजबूत घरेलू मैक्रोइकॉनोमिक फंडामेंटल्स के संयोजन से समर्थन मिला है।”

रिलायंस का शेयर 5% चढ़ा

रिलायंस इंडस्ट्रीज बुधवार को बेंचमार्क इंडेक्स के लिए प्रमुख योगदानकर्ता बनी। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे दर्ज किये। इसके बाद कंपनी के शेयर में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई और यह ₹1,367 तक पहुंच गए। केवल इस शेयर ने सेंसेक्स में 400 अंक की वृद्धि में योगदान दिया और साथ ही निवेशकों की संपत्ति में ₹1 लाख करोड़ का इजाफा किया।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल?

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। पंपोर (पहलगाम ) आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते निवेशकों ने मुनाफावसूली की। सेंसेक्स 588.90 अंक या 0.74% टूटकर 79,212.53 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 में 207.35 अंकों यानी 0.86% की गिरावट आई और यह 24,039.35 पर बंद हुआ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ी भू-राजनीतिक चिंताओं ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया।

ग्लोबल मार्केटस से मजबूत संकेत

एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई। MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स (जापान को छोड़कर) 0.1% बढ़ा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.82% और टॉपिक्स 1.11% चढ़ा। साउथ कोरिया का कोस्पी 0.32% और कोस닥 0.29% बढ़ा। निवेशक चीन से संभावित आर्थिक प्रोत्साहन उपायों और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं।

अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिका-चीन व्यापार विवाद में नरमी के संकेतों से निवेशकों में भरोसा बढ़ा। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 20.10 अंक (0.05%) की बढ़त के साथ 40,113.50 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 40.44 अंक (0.74%) चढ़कर 5,525.21 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट 216.90 अंक (1.26%) उछलकर 17,382.94 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: Dividend Stocks: अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट में होगा बड़ा हलचल, कई कंपनियां देंगी डिविडेंड और बोनस शेयर; देखें पूरी लिस्ट

इस हफ्ते किन बातों पर रहेगी नजर

  • चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों की अगली खेप
  • भारत-पाकिस्तान भू-राजनीतिक तनाव
  • मासिक ऑटो बिक्री आंकड़े
  • विदेशी निवेशकों की फंड फ्लो गतिविधि
  • अन्य वैश्विक आर्थिक संकेतक

First Published - April 28, 2025 | 7:48 AM IST

संबंधित पोस्ट