facebookmetapixel
Economic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, पीएम मोदी बोले – रफ्तार पकड़ रही ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’Gold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असर

Stock Market Update: बड़ी गिरावट की ओर शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक लुढ़का; निफ्टी 150 अंक टूटा

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) गुरुवार (9 जनवरी) को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान करेगी। इसी के साथ कॉर्पोरेट अर्निंग्स का सीजन शुरू हो जाएगा।

Last Updated- January 09, 2025 | 1:47 PM IST
Stock Market
Representative Image

Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 गुरुवार (9 जनवरी) को गिरावट में खुले। कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) गुरुवार (9 जनवरी) को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान करेगी। इसी के साथ कॉर्पोरेट अर्निंग्स का सीजन शुरू हो जाएगा। एनालिस्ट्स का कहना है कि देसी कंपनियों के नतीजे बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार (9 जनवरी) को करीब 140 अंक की गिरावट लेकर 78,206 पर खुला। दोपहर 01:50 बजे यह 513.50 या 0.66% की गिरावट लेकर 77,634.99 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 86.8 अंक फिसलकर 23,602.15 अंक पर खुला। दोपहर 01:50 बजे यह 157.20 अंक या 0.66% की गिरावट के साथ 23,531.75 पर ट्रेड कर रहा था।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, जोमैटो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मा, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, कोटक महिन्द्रा बैंक, इंफोसिस, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एशियन पेंट्स के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

ग्लोबल संकेत

वैश्विक बाजारों में गुरुवार को अस्थिरता देखने को मिली, क्योंकि एशिया-प्रशांत के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट के उतार-चढ़ाव वाले सेशन और फेडरल रिजर्व की दिसंबर बैठक के मिनट्स पर निवेशकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बैठक में संकेत दिया गया कि मुद्रास्फीति के बढ़ते दबावों के कारण ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची रह सकती हैं।

एशियाई बाजारों में निवेशक चीन के दिसंबर मुद्रास्फीति आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे। निक्केई 0.49% गिरा, टॉपिक्स इंडेक्स में 0.61% की गिरावट रही और ASX 200 में 0.40% की कमी दर्ज की गई। हालांकि, कोस्पी ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार किया।

अमेरिकी बाजारों में S&P 500 और डॉव जोन्स ने मामूली बढ़त दर्ज की। फेडरल रिजर्व के मिनट्स से यह साफ हुआ कि नीति निर्माताओं को मुद्रास्फीति के जोखिम बढ़ने की चिंता है, जिससे नीतिगत ढील की गति धीमी होने की संभावना जताई जा रही है। S&P 500 में 0.16% की बढ़त रही, डॉव जोन्स 0.25% चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.06% गिरकर बंद हुआ। इस बीच, अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड ने briefly 4.7% का स्तर पार किया, जो मुद्रास्फीति को लेकर निवेशकों की चिंता को दर्शाता है।

Q3 Results today: टीसीएस, इरेडा (IREDA) , टाटा एलेक्सी और अन्य कंपनियां गुरुवार (9 जनवरी) को अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजार दिन के बड़े उतार-चढ़ाव से उबरते हुए लगभग स्थिर बंद हुए। शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक, बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी, करीब 0.8% तक गिर गए थे, लेकिन अंतिम दो घंटों में कुछ रिकवरी देखने को मिली।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी  18.95 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 23,688.95 पर लगभग सपाट बंद हुआ।

First Published - January 9, 2025 | 7:58 AM IST

संबंधित पोस्ट