बाजार

Stock Market Today: हल्की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex-Nifty हरे निशान पर

Stock Market Today: आज सुबह करीब 7 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) भी 49 अंकों की बढ़त के साथ 19,892 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 01, 2023 | 10:13 AM IST

Stock Market Today, August 1:

Market Open: हरे निशान में खुला बाजार

1 अगस्त को शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।  सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (nifty) हरे निशान पर खुले और मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह 10 बजे करीब, BSE सेंसेक्स 92.90 अंकों की बढ़त के साथ 66,620.57 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 29 अंकों की बढ़त के साथ 19,782.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

प्री-ओपनिंग में बाजार की हुई फ्लैट शुरुआत

प्री-ओपनिंग में बाजार सपाट रहा। आज सुबह 9 बजे करीब, सेंसेक्स (Sensex) 93.65 अंक की गिरावट के साथ 66,497.65 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी (Nifty) 45.85अंक की बढ़त के साथ 19,799 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Stock Market Today, August 1: 
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच अगस्त की पहली तारीख (August 1) को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की शुरुआत मजबूती के साथ खुलने की संभावना है। आज सुबह करीब 7 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) भी 49 अंकों की बढ़त के साथ 19,892 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वहीं, अमेरिकी बाजारों में तिमाही नतीजे आने के बाद बढ़त देखने को मिली। डॉव जोन्स (Dow Jones), एसएंडपी 500 (S&P 500) और NASDAQ कंपोजिट (NASDAQ Composite) सूचकांक 0.2 फीसदी उछले।

ये भी पढ़ें : SAT में येस बैंक के पूर्व एमडी व सीईओ राणा कपूर को नहीं मिली राहत

मंगलवार के शुरुआती सौदों में एशिया-प्रशांत बाजारों में भी तेजी आई, निक्केई 225 (Nikkei 225), टोपिक्स (Topix), कोस्पी (Kospi) और एसएंडपी 200 सूचकांकों में 0.6 प्रतिशत तक की बढ़त हुई।

कमोडिटी बाजार में, ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें क्रमशः 0.6 प्रतिशत बढ़कर 85 डॉलर प्रति बैरल और 81 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

ये भी पढ़ें : Airtel ने समय से पहले चुका दिए 8,204 करोड़ रुपये

आज इन कंपनियों के आएंगे Q1FY24 के नतीजे

घरेलू बाजार में, आज भी अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY24) के नतीजों पर निवेशकों की नज़र बनी रहेगी। Inox-PVR, KPR Mills, Adani Total Gas और Escorts Kubota जैसी कंपनियां मंगलवार, 1 अगस्त को Q1FY24 के नतीजे जारी करेंगी।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (July 31)  को घरेलू शेयर बाजार करीब 367 अंकों की छलांग के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 367.47 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 66,527.67 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने भी 107.75 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त दर्ज की।

First Published : August 1, 2023 | 8:43 AM IST