वाहन बनाने वाली कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 2,525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वाहन कंपनी ने सोमवार को कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,036 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 32,338 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,512 करोड़ रुपये रही थी।
अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 8 फीसदी बढ़कर 181.98 करोड़ रुपये हो गया। मुख्यतौर पर राजस्व में बढ़ोतरी से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी का पूर्व में नाम अदाणी ट्रांसमिशन था। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 168.46 करोड़ रुपये था।
Also read: GAIL (India) Q1FY24 result: नेट मुनाफा गिरकर 1,412 करोड़ रुपये पहुंचा, रेवेन्यू भी 14.22 प्रतिशत कम
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,772.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 3,249.74 करोड़ रुपये रही थी। अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने बताया कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बावजूद कंपनी की वृद्धि स्थिर बनी हुई है। अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) का नाम 27 जुलाई 2023 को बदलकर अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस लिमिटेड (एईएसएल) कर दिया गया है।
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी स्पंदन स्फूर्ति फाइनैंशियल लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 220 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय दोगुनी से भी अधिक होकर 527 करोड़ रुपये हो गई।