facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति सुजूकी का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ दोगुना

मारुति सुजूकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 2,525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- July 31, 2023 | 11:43 PM IST
Maruti Suzuki

वाहन बनाने वाली कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में दोगुने से अधिक होकर 2,525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वाहन कंपनी ने सोमवार को कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,036 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 32,338 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,512 करोड़ रुपये रही थी।

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस का शुद्ध लाभ बढ़ा

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 8 फीसदी बढ़कर 181.98 करोड़ रुपये हो गया। मुख्यतौर पर राजस्व में बढ़ोतरी से उसका मुनाफा बढ़ा है। कंपनी का पूर्व में नाम अदाणी ट्रांसमिशन था। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 168.46 करोड़ रुपये था।

Also read: GAIL (India) Q1FY24 result: नेट मुनाफा गिरकर 1,412 करोड़ रुपये पहुंचा, रेवेन्यू भी 14.22 प्रतिशत कम

कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,772.25 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 3,249.74 करोड़ रुपये रही थी। अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने बताया कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बावजूद कंपनी की वृद्धि स्थिर बनी हुई है। अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) का नाम 27 जुलाई 2023 को बदलकर अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस लिमिटेड (एईएसएल) कर दिया गया है।

स्पंदन स्फूर्ति ने दर्ज किया मुनाफा

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी स्पंदन स्फूर्ति फाइनैंशियल लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में उसे 220 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी की कुल आय दोगुनी से भी अधिक होकर 527 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - July 31, 2023 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट