Stock Market Today, 15 February: ग्लोबल मार्केट से मजूबत संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत होने की आशंका जताई जा रही है।
सुबह 8:30 बजे करीब, Gift Nifty, 22000 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है। साप्ताहिक F&O समाप्ति और स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई आज के बाजार की चाल तय करेगी।
शेयरों में, निवेशक NMDC, Glenmark Pharma, Sun TV, Muthoot Finance और Gland Pharma सहित अन्य की तीसरी तिमाही की कमाई पर प्रतिक्रिया देंगे।
यह भी पढ़ें: 2 मार्च को शेयर बाजारों में विशेष कारोबारी सत्र, BSE और NSE ने सर्कुलर जारी कर बताया पूरा प्लान
आज सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। निक्केई और एएसएक्स 200 में 0.8 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई, जबकि जापानी अर्थव्यवस्था लगातार दूसरी बार चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 0.4 फीसदी गिरने के साथ मंदी की चपेट में आ गई। कोस्पी और हैंग सेंग ने लाभ कम करके गिरावट दर्ज की।
अमेरिका में रातों-रात इंडेक्स में सुधार हुआ क्योंकि एसएंडपी 500 में 0.96 प्रतिशत, डॉव में 0.4 प्रतिशत और नैस्डैक में 1.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट से उबरते हुए लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में बंद हुए। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले एसबीआई (SBI), रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयर में तेजी के चलते बाजार चढ़कर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट लेकर 71,035.25 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 70,809.84 के नीचले लेवल तक भी चला गया था। अंत में सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत या 277.98 अंक की बढ़त लेकर 71,833.17 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.45 प्रतिशत या 96.80 अंक चढ़कर 21,840.05 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 150 अंक तक लुढ़क गया था।