Opening Bell: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार पॉजिटिव नोट पर खुला है। BSE सेंसेक्स करीब 50 अंक बढ़कर 66,000 के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 10 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली और यह 19,600 के स्तर पर पहुंच गया है।
व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सेक्टर्स में, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ आगे चल रहा था। दूसरी ओर, निफ्टी एफएमसीजी और आईटी सूचकांक 0.2 प्रतिशत नीचे थे।
Top Gainers:
Hero MotoCorp, Dr Reddy’s Labs, NTPC, Cipla और HDFC Life निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
Top Losers:
Power Grid Corp, Eicher Motors, SBI Life Insurance, Adani Ports और Tata Steel निफ्टी के टॉप लूजर हैं।
Stock Market Today, 8 August: ग्लोबल मार्केट (global market) से अच्छे संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। आज सुबह 8 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) भी हरे निशान में खुलकर 19,700 के स्तर के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।
अमेरिकी बाजारों में भी कल बढ़त देखने को मिली। डॉव जोन्स (Dow Jones) लगभग 1.2 फीसदी, नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 0.6 फीसदी और एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.9 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : Stock market: नकदी कारोबार 21 महीने के उच्चस्तर पर, F&O वॉल्यूम नई ऊंचाई पर पहुंचा
एशिया-प्रशांत बाजार (Asia-Pacific Markets) मंगलवार को मिश्रित रहे क्योंकि निवेशकों का ध्यान जुलाई के लिए चीन के व्यापार डेटा (China’s trade data) पर है। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.72 फीसदी गिरा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।
इस बीच, जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 0.3 प्रतिशत बढ़ा, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 (S&P/ASX 200)0.14 प्रतिशत चढ़ा, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी 0.25 प्रतिशत नीचे फिसला।
आज बाजार में इन कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे जारी होंगे:
Adani Ports, Coal India, Chambal Fertilisers and Chemicals, Ideaforge Technology, Siemens, Suven Pharma, EIH, EPL, Eureka Forbes, GE T&D India, Hindalco Industries, Utkarsh Small Finance Bank, Gujarat State Fertilisers & Chemicals, Gujarat Alkalies & Chemicals, Happiest Minds Technologies, Aarti Industries, Artemis Medicare Services, Ashiana Housing, Borosil Renewables, Birla Corporation, Brigade Enterprises, Dish TV India, Data Patterns, Ircon International, Infibeam Avenues, JKumar Infraprojects, Linde India, Llyods Metals and Energy, Mishra Dhatu Nigam, Oil India, Phoenix Mills, Prestige Estates Projects
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (August 8) को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 232.23 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 65,953.48 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 81.35 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,598.35 अंक पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें : सेबी ने कसी कमर! 2024 के लिए जारी किया सुधार एजेंडा