facebookmetapixel
Stock Market: बिकवाली के दबाव में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसलेBudget 2026: क्यों टैक्स एक्सपर्ट न्यू टैक्स रिजीम में अभी और सुधार की मांग कर रहे हैं?Sugar Production: महाराष्ट्र की ‘मीठी’ बढ़त से चीनी उत्पादन में उछाल, देश में 22% ग्रोथGCC बना ग्रोथ इंजन, भारत का ऑफिस मार्केट नई ऊंचाइयों पर, 2026 तक आधे से ज्यादा हिस्सेदारी का अनुमानTata Capital Q3 Results: मुनाफा 16.9% उछलकर ₹1,256.87 करोड़ पर पहुंचा, NII में भी जबरदस्त ग्रोथSEBI का नया प्रस्ताव: ₹20,000 करोड़ AUM वाले इंडेक्स अब नियमों के दायरे में आएंगेSBI YONO यूजर्स को सरकार की चेतावनी: फर्जी आधार APK से रहें सावधान, नहीं तो होगा भारी नुकसानFlexi-Cap Funds: 2025 में रहा सुपरस्टार, AUM ₹5.52 लाख करोड़; फंड मैनेजर पर है भरोसा तो करें निवेशRealty Stock: नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 61% अपसाइड का टारगेटQ3 रिजल्ट के बाद PNB का शेयर 52-वीक हाई से 5.37% नीचे लुढ़का; जानें क्या है कारण

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, Sensex 100 अंक चढ़ा, Nifty 19400 के पार

Stock Market: गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 19,400 के करीब कारोबार करता दिखा। वहीं, अमेरिकी बाजारों में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला।

Last Updated- August 22, 2023 | 10:11 AM IST
Stock Market

Opening Bell:

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) बढ़त के साथ खुला है। सेंसेक्स (Sensex) 40.05 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 65,256.14 के स्तर पर ट्रेड कारोबार करता नजर आया। वहीं, निफ्टी (Nifty) 18.50 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 19,412 .10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Market at pre-open: 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex) 48.70 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 65,264.79 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी (Nifty) 42.70 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 19,436.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसी रहेगी आज मार्केट की चाल?

ग्लोबल मार्केट (Global market) से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार (Indian Share Market) की कमजोर शुरुआत होने की संभावना है। आज सुबह 8:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 19,400 के करीब कारोबार करता दिखा।

वहीं, अमेरिकी बाजारों में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला। NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 सूचकांकों ने चार दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 1 फीसदी तक की बढ़त हासिल की, जबकि डॉव जोन्स में 0.1 फीसदी की गिरावट आई।

दूसरी ओर, एशिया-प्रशांत बाजार (Asia-Pacific Market) मंगलवार के शुरुआती सौदों में बड़े पैमाने पर बढ़े। निक्केई 225, कोस्पी और टॉपिक्स सूचकांक 0.8 प्रतिशत तक बढ़े।
कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें क्रमश: 84 डॉलर प्रति बैरल और 80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहीं।

ये भी पढ़ें: FPI Investment: विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार में भरोसा बढ़ा, जून तिमाही में 20% ज्यादा शेयर खरीदे

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 267.43 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 65,216.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,335.82 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,852.70 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 83.45 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,393.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,425.95 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,296.30 तक आया।

ये भी पढ़ें: पहले ही दिन 5 प्रतिशत लुढ़का Jio Financial का शेयर, बन गई 34वीं सबसे बड़ी कंपनी

First Published - August 22, 2023 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट