facebookmetapixel
Stock Market: मजबूत वैश्विक रुख से भारतीय बाजार में तेजी, सेंसेक्स 76 अंक उछलाMSCI EM इंडेक्स में भारत का वेटेज घटा, 2 साल के निचले स्तर पर आयाIVF कंपनियां AI से घटाएंगी इलाज की लागत, भ्रूण और शुक्राणु चयन में सटीकता से सफलता दर होगी अधिकजुलाई में भारत का कपड़ा निर्यात 9% बढ़ा, अमेरिका के ब्रांड छूट पर ऑर्डर बरकरार रखने को हुए तैयारनवीन जिंदल बोले: सितंबर तक कमजोर रहेगी इस्पात की मांग, मगर अक्टूबर से दिखेगा तेज उछालट्रंप के टैरिफ झटकों ने भारत को दूसरी पीढ़ी के सुधारों की ओर धकेलाभारत के मास मार्केट संभावनाओं को खोलने के लिए जरूरी है रचनात्मक नीतिगत पहलEditorial: सरकार ने जीएसटी सुधार और रणनीतिक विनिवेश को दिया नया जोरEPAM Systems के नए CEO बोले: कंपनी लगा रही AI पर बड़ा दांव, ग्राहकों की जरूरतों पर रहेगा फोकसVinFast के CEO का बड़ा बयान: कंपनियों की रफ्तार से मेल नहीं खाती भारत की EV पॉलिसी मेकिंग प्रोसेस

Stock Market: बैंकिंग शेयरों में लिवाली से Sensex को दम, रुपये में भी आई मजबूती

सेंसेक्स 454 अंक या 0.6 फीसदी बढ़कर 77,073 पर बंद हुआ। निफ्टी 142 अंक के लाभ के साथ 23,345 पर बंद हुआ।

Last Updated- January 20, 2025 | 11:05 PM IST
Share market updates today

बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बेंचमार्क सूचकांकों में आज अच्छी तेजी देखी गई। कोटक महिंद्रा बैंक का तिमाही नतीजा बेहतर रहने से बैंकिंग शेयरों को दम मिला। सेंसेक्स 454 अंक या 0.6 फीसदी बढ़कर 77,073 पर बंद हुआ। निफ्टी 142 अंक के लाभ के साथ 23,345 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 0.9 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप में 1.09 फीसदी की तेजी आई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2.9 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 432 लाख करोड़ रुपये रहा। सेंसेक्स की बढ़त में ज्यादातर योगदान कोटक महिंद्रा बैंक का रहा। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़ने से इसका शेयर सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 9.2 फीसदी चढ़ गया। इसी की बदौलत निफ्टी निजी बैंक सूचकांक 2.4 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज में प्रमुख-शोध, वेल्थ मैनेजमेंट सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले मजबूत वै​श्विक संकेतों और कोटक महिंद्रा बैंक तथा विप्रो के अच्छे तिमाही नतीजों से निफ्टी में तेजी आई। तिमाही नतीजों के आधार पर शेयर विशेष में उठापटक देखी जा सकती है।’

बाजार में तेजी के साथ रुपये में भी मजबूती आई। रुपया 86.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीते शुक्रवार को रुपया 86.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। डॉलर सूचकांक 0.2 फीसदी घटकर 109.1 पर कारोबार कर रहा था। इससे भी रुपये को दम मिला।

First Published - January 20, 2025 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट