facebookmetapixel
Share Market: सेंसेक्स 85,063 पर बंद, निफ्टी 26,178 पर; FPI बिकवाली जारीAmazon Pay ने शुरू की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस, निवेशकों को 8% तक मिल सकता है सालाना ब्याजसिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेत

Stock Market: बैंकिंग शेयरों में लिवाली से Sensex को दम, रुपये में भी आई मजबूती

सेंसेक्स 454 अंक या 0.6 फीसदी बढ़कर 77,073 पर बंद हुआ। निफ्टी 142 अंक के लाभ के साथ 23,345 पर बंद हुआ।

Last Updated- January 20, 2025 | 11:05 PM IST
Share market updates today

बैंकिंग शेयरों में लिवाली से बेंचमार्क सूचकांकों में आज अच्छी तेजी देखी गई। कोटक महिंद्रा बैंक का तिमाही नतीजा बेहतर रहने से बैंकिंग शेयरों को दम मिला। सेंसेक्स 454 अंक या 0.6 फीसदी बढ़कर 77,073 पर बंद हुआ। निफ्टी 142 अंक के लाभ के साथ 23,345 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 0.9 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप में 1.09 फीसदी की तेजी आई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2.9 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 432 लाख करोड़ रुपये रहा। सेंसेक्स की बढ़त में ज्यादातर योगदान कोटक महिंद्रा बैंक का रहा। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध मुनाफा 10 फीसदी बढ़ने से इसका शेयर सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 9.2 फीसदी चढ़ गया। इसी की बदौलत निफ्टी निजी बैंक सूचकांक 2.4 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैं​शियल सर्विसेज में प्रमुख-शोध, वेल्थ मैनेजमेंट सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले मजबूत वै​श्विक संकेतों और कोटक महिंद्रा बैंक तथा विप्रो के अच्छे तिमाही नतीजों से निफ्टी में तेजी आई। तिमाही नतीजों के आधार पर शेयर विशेष में उठापटक देखी जा सकती है।’

बाजार में तेजी के साथ रुपये में भी मजबूती आई। रुपया 86.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीते शुक्रवार को रुपया 86.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। डॉलर सूचकांक 0.2 फीसदी घटकर 109.1 पर कारोबार कर रहा था। इससे भी रुपये को दम मिला।

First Published - January 20, 2025 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट