facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

Closing Bell: सेंसेक्स 610 अंक गिरा, निफ्टी 26,000 से नीचे; सभी सेक्टर लाल निशान के साथ बंद

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आज बाजार में गिरावट का मुख्य कारण वैश्विक संकेतों का मिला-जुला रुझान, रुपये की लगातार कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली रहा

Last Updated- December 08, 2025 | 3:58 PM IST
BSE Small cap Index
Representative Image

Stock Market Today, December 8: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। विदेशी बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के साथ-साथ मार्केट पर दबाव और कुछ सेक्टर्स में जोरदार बिकवाली ने इंडेक्स को लाल निशान में धकेल दिया। हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 609.68 अंक लुढ़ककर 85,102.69 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 225.90 अंकों की गिरावट आई और ये 25,960.55 पर ठहर गया। कुल मिलाकर निफ्टी में 0.86 फीसदी की कमी दर्ज हुई। बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स को तो और ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।

आज दिन की शुरुआत ही उतार-चढ़ाव वाली रही, लेकिन आखिरी कुछ घंटो में बिकवाली और तेज हो गई। इस मुख्य वजह रही विदेशी बाजारों का नेगेटिव रुख। यूरोपीय इंडेक्स अच्छी-खासी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी फ्यूचर्स में मिला-जुला रुझान देखने को मिला था। डॉव फ्यूचर्स 9 अंक नीचे थे, जबकि नैस्डैक फ्यूचर्स थोड़े पॉजिटिव दिख रहे थे।

इसके अलावा कच्चा तेल 64 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चला गया, जो ग्लोबल डिमांड की चिंता जता रहा था। रुपया भी 19 पैसे कमजोर होकर और यह भी दबाव डाल गया। एक्सपर्ट का कहना है कि डेरिवेटिव्स में आक्रामक कॉल राइटिंग और लॉन्ग पोजीशंस कम होने से भी इंट्राडे गिरावट तेज हुई।

कौन से सेक्टर्स का कैसा रहा हाल?

लगभग सभी बड़े सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा मार निफ्टी रियल्टी को पड़ी, जो 3.53 फीसदी गिर गया। उसके बाद निफ्टी PSU बैंक 2.81 फीसदी और निफ्टी मीडिया 2.73 फीसदी नीचे रहे। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2 से 2.7 फीसदी तक लुढ़के।

मेटल, फार्मा, FMCG और ऑटो सेक्टर्स में भी अच्छी-खासी बिकवाली दिखी। सिर्फ निफ्टी IT थोड़ा मजबूत रहा, सिर्फ 0.29 फीसदी नीचे बंद हुआ। इसमें टेक महिंद्रा जैसे शेयरों ने कुछ सहारा दिया।

Also Read: पहली बार F&O में प्री ओपन, क्या आपके ऑर्डर पर पड़ेगा असर?

बाजार में ज्यादातर बड़े शेयरों पर दबाव रहा। निफ्टी 50 में टेक महिंद्रा टॉप गेनर बना, जो 1.32 फीसदी चढ़ा। TCS और HCL टेक जैसे IT शेयरों में गिरावट बहुत कम रही, बाकियों के मुकाबले ये मजबूत दिखे।

लेकिन लूजर्स की लिस्ट लंबी थी। BEL सबसे ज्यादा 4.88 फीसदी गिरा। ट्रेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, SBI, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज 1.5 से 2.5 फीसदी तक नीचे आए। बैंकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर सेक्टर्स में बिकवाली सबसे ज्यादा रही।

इस गिरावट का क्या रहा कारण?

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, वैश्विक संकेतों में मिला-जुला रुझान, रुपये की लगातार कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली मुख्य रूप से आज गिरावट का कारण बनी। ये सभी कारक निवेशकों की जोखिम लेने की इच्छा को कमजोर कर रहे थे।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाल ही में RBI द्वारा की गई दर में कटौती मध्यम अवधि के आर्थिक विकास को समर्थन दे सकती है, लेकिन फिलहाल बाजार का मूड सतर्क है। निवेशक और ट्रेडर नई दिशा में बड़ी पोजीशन लेने से बच रहे हैं और वे तब तक इंतजार कर रहे हैं जब तक कि स्पष्ट संकेत न मिलें।

First Published - December 8, 2025 | 8:21 AM IST

संबंधित पोस्ट