facebookmetapixel
Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें

Closing Bell: सेंसेक्स 610 अंक गिरा, निफ्टी 26,000 से नीचे; सभी सेक्टर लाल निशान के साथ बंद

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आज बाजार में गिरावट का मुख्य कारण वैश्विक संकेतों का मिला-जुला रुझान, रुपये की लगातार कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली रहा

Last Updated- December 08, 2025 | 3:58 PM IST
BSE Small cap Index
Representative Image

Stock Market Today, December 8: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। विदेशी बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के साथ-साथ मार्केट पर दबाव और कुछ सेक्टर्स में जोरदार बिकवाली ने इंडेक्स को लाल निशान में धकेल दिया। हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 609.68 अंक लुढ़ककर 85,102.69 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 225.90 अंकों की गिरावट आई और ये 25,960.55 पर ठहर गया। कुल मिलाकर निफ्टी में 0.86 फीसदी की कमी दर्ज हुई। बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स को तो और ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।

आज दिन की शुरुआत ही उतार-चढ़ाव वाली रही, लेकिन आखिरी कुछ घंटो में बिकवाली और तेज हो गई। इस मुख्य वजह रही विदेशी बाजारों का नेगेटिव रुख। यूरोपीय इंडेक्स अच्छी-खासी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अमेरिकी फ्यूचर्स में मिला-जुला रुझान देखने को मिला था। डॉव फ्यूचर्स 9 अंक नीचे थे, जबकि नैस्डैक फ्यूचर्स थोड़े पॉजिटिव दिख रहे थे।

इसके अलावा कच्चा तेल 64 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चला गया, जो ग्लोबल डिमांड की चिंता जता रहा था। रुपया भी 19 पैसे कमजोर होकर और यह भी दबाव डाल गया। एक्सपर्ट का कहना है कि डेरिवेटिव्स में आक्रामक कॉल राइटिंग और लॉन्ग पोजीशंस कम होने से भी इंट्राडे गिरावट तेज हुई।

कौन से सेक्टर्स का कैसा रहा हाल?

लगभग सभी बड़े सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा मार निफ्टी रियल्टी को पड़ी, जो 3.53 फीसदी गिर गया। उसके बाद निफ्टी PSU बैंक 2.81 फीसदी और निफ्टी मीडिया 2.73 फीसदी नीचे रहे। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी 2 से 2.7 फीसदी तक लुढ़के।

मेटल, फार्मा, FMCG और ऑटो सेक्टर्स में भी अच्छी-खासी बिकवाली दिखी। सिर्फ निफ्टी IT थोड़ा मजबूत रहा, सिर्फ 0.29 फीसदी नीचे बंद हुआ। इसमें टेक महिंद्रा जैसे शेयरों ने कुछ सहारा दिया।

Also Read: पहली बार F&O में प्री ओपन, क्या आपके ऑर्डर पर पड़ेगा असर?

बाजार में ज्यादातर बड़े शेयरों पर दबाव रहा। निफ्टी 50 में टेक महिंद्रा टॉप गेनर बना, जो 1.32 फीसदी चढ़ा। TCS और HCL टेक जैसे IT शेयरों में गिरावट बहुत कम रही, बाकियों के मुकाबले ये मजबूत दिखे।

लेकिन लूजर्स की लिस्ट लंबी थी। BEL सबसे ज्यादा 4.88 फीसदी गिरा। ट्रेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, SBI, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज 1.5 से 2.5 फीसदी तक नीचे आए। बैंकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर सेक्टर्स में बिकवाली सबसे ज्यादा रही।

इस गिरावट का क्या रहा कारण?

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, वैश्विक संकेतों में मिला-जुला रुझान, रुपये की लगातार कमजोरी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की बिकवाली मुख्य रूप से आज गिरावट का कारण बनी। ये सभी कारक निवेशकों की जोखिम लेने की इच्छा को कमजोर कर रहे थे।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाल ही में RBI द्वारा की गई दर में कटौती मध्यम अवधि के आर्थिक विकास को समर्थन दे सकती है, लेकिन फिलहाल बाजार का मूड सतर्क है। निवेशक और ट्रेडर नई दिशा में बड़ी पोजीशन लेने से बच रहे हैं और वे तब तक इंतजार कर रहे हैं जब तक कि स्पष्ट संकेत न मिलें।

First Published - December 8, 2025 | 8:21 AM IST

संबंधित पोस्ट