facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Stock Market: चिंता छोड़ बाजार ने लगाई दौड़, ग्लोबल रुझान से मार्केट को मिला दम

अमेरिका में ब्याज दर न बढ़ने की राहत से उछला बाजार, सेंसेक्स 567 अंक चढ़ा

Last Updated- October 10, 2023 | 10:45 PM IST
Stock Market: Market at new high on the 5th day, bullish morale remains intact with the help of cash flow and encouragement from China 5वें दिन नई ऊंचाई पर बाजार, नकदी प्रवाह की मदद और चीन के प्रोत्साहन से तेजी का मनोबल बरकरार

पश्चिम एशिया में तेजी से बिगड़ते हालात को देसी बाजारों ने आज को खुद पर हावी होने नहीं दिया। इतना ही नहीं, बढ़त दर्ज करने के साथ घरेलू बाजारों ने एक दिन पहले यानी सोमवार को हुए नुकसान की भरपाई भी बखूबी कर ली। अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल कम होने से निवेशकों में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का डर जाता रहा।

चीन में आर्थिक प्रोत्साहन संबंधी खबरों से भी बाजार को राहत मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 567 अंक (0.9 प्रतिशत) चढ़कर 66,079 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और यह 178 अंक (0.9 प्रतिशत) की छलांग लगाकर 19,690 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में भी क्रमशः 1.4 प्रतिशत और 1.2 प्रतिशत की तेजी आई।

अमेरिका में फेडरल रिज़र्व के दो अधिकारियों की इस टिप्पणी से बॉन्ड बाजार को मजबूती मिली कि ब्याज दरें अब उस स्तर तक पहुंच चुकी हैं जहां और बढ़ोतरी की गुंजाइश नहीं है। उनकी इस टिप्पणी के बाद 10 वर्ष के सरकारी बॉन्ड पर प्रतिफल 4.7 प्रतिशत से नीचे आ गया। इससे पहले अमेरिका में पिछले सप्ताह जारी रोजगार के उत्साहजनक आंकड़ों के बाद वहां ब्याज दर में एक और बढ़ोतरी की आशंका थी।

इस बीच, खबरें हैं कि चीन अपनी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी को रफ्तार देने के लिए राहत पैकेज ला सकता है और इसके लिए वह अपना बजट घाटा बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है। यह भी खबर है कि बुनियादी परियोजनाओं पर खर्च के लिए चीन की सरकार 137 अरब डॉलर का सॉवरिन ऋण जारी करेगी।

Also read: भारतीय शेयर बाजार सितंबर में 2% चढ़ा, मिडकैप ने किया धमाका

हालांकि, मंगलवार को घरेलू बाजारों में तेजी के बावजूद इजरायल-हमास संघर्ष से निवेशक सहमे हुए हैं। निवेशकों को यह चिंता है कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष एक बड़े भू-राजनीतिक संकट का रूप ले सकता है, जिसमें ईरान भी शामिल हो सकता है। उन्हें डर है कि ईरान के युद्ध में उतरने से तेल कीमतों में आग और तेज हो जाएगी। सोमवार को कच्चा तेल 4 प्रतिशत चढ़ने के बाद मंगलवार को 88 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से थोड़ा नीचे आ गया।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाने से भी बाजार में धारणा मजबूत हुई। आईएमएफ के अनुसार उच्च उपभोग की बदौलत वित्त वर्ष 2024 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 6.3 प्रतिशत से ऊपर रह सकता है। मंगलवार को प्रकाशित विश्व आर्थिक अनुमान के अनुसार पिछले अनुमान की तुलना में यह 20 आधार अंक अधिक हो सकता है।

बाजार में तेजी पर जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेस में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘घरेलू बाजार का ध्यान इस समय कंपनियों के नतीजों पर टिका हुआ है। उसे सितंबर तिमाही में कंपनियों की आय के आंकड़े मजबूत रहने की उम्मीद है।’

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेस में खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि वित्त और वाहन शेयरों में मजबूती के बाद दूसरी तिमाही में निफ्टी की आय में 21 प्रतिशत तेजी दिख सकती है।

First Published - October 10, 2023 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट