facebookmetapixel
India-EU FTA के बाद यूरोप आने वाली कारें होंगी सस्ती, 110% से घटकर 40% हो जाएगा इंपोर्ट टैक्सPadma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना

31% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा बिस्किट बनाने वाली कंपनी का स्टॉक, ब्रोकरेज ने ₹5200 के टारगेट के साथ दी BUY की सलाह

मजबूत ब्रांड और ग्रामीण बाजार की पकड़ से निवेशकों को मिल सकता है लंबी अवधि में फायदा

Last Updated- February 10, 2025 | 6:01 PM IST
Share Market

बिस्किट, केक और डेयरी प्रोडक्ट्स की दुनिया में बड़ा नाम ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज इन दिनों निवेशकों की रडार पर है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर BUY की सलाह दी है ओर टारगेट प्राइस 5200 रखा है जो इसके मौजूदा भाव ₹4915 से लगभग 6% की बढ़त है। बीते छह महीने कंपनी के लिए खराब रहे और स्टॉक ने करीब 13 फीसदी का करेक्शन झेला है। बहरहाल, स्टॉक में अब तेजी आने के आसार हैं।

महंगाई ने डाला दबाव, लेकिन कंपनी ने खेला शानदार दांव

इस तिमाही में कंपनी की आय में 6% की बढ़ोतरी हुई है और वॉल्यूम ग्रोथ भी 6% रही। हालांकि, कोकोआ और पाम ऑयल जैसी कमोडिटीज की बढ़ती कीमतों ने मार्जिन पर दबाव डाला। लेकिन ब्रिटानिया ने इसे बखूबी संभालते हुए रणनीतिक कदम उठाए, जैसे कीमतों में बढ़ोतरी और खर्च में कटौती।

कर्मचारी खर्च में 47% की कमी की गई, जिससे कंपनी का EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) उम्मीद से बेहतर ₹8.4 बिलियन पर पहुंच गया। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में EBITDA मार्जिन 17-18% के बीच स्थिर रहेगा।

ग्रामीण बाजार में धमाल, शहरों में भी पकड़ मजबूत

ब्रिटानिया की असली ग्रोथ रूरल मार्केट्स से आई है, जहां बिक्री ने राष्ट्रीय औसत से 2.6 गुना ज्यादा तेज रफ्तार पकड़ी। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी कंपनी की पकड़ मजबूत हो रही है, जहां बिस्किट से लेकर डेयरी और क्रोइसां तक हर कैटेगरी में अच्छी बिक्री हो रही है।

मैनेजमेंट का मास्टर प्लान

कंपनी ने महंगाई से निपटने के लिए Q3 में 2%, Q4 में 2.5% और अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1.5% की कीमत बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही लागत में 2.5% की कटौती पर काम हो रहा है, जिससे मुनाफे पर दबाव कम होगा।

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि ब्रिटानिया की लॉन्गटर्म रणनीति मजबूत है। इनोवेशन, बेहतर वितरण नेटवर्क और ग्रामीण बाजारों में गहरी पकड़ इसे आगे बढ़ाएगी। इसी आधार पर उन्होंने BUY की रेटिंग दी है। गौर करने वाली बात है कि इस शेयर का 52 वीक हाई 6469.90 रुपये है और अभी ये 31% डिस्काउंट के साथ 4915 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

First Published - February 10, 2025 | 5:54 PM IST

संबंधित पोस्ट