facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Stock Market Today: गिरावट के साथ खुला बाजार, 40 अंक टूटा Sensex, Nifty 18850 के नीचे फिसला

Nasdaq Composite में 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। Dow Jones 0.3 फीसदी गिरा, और S&P 500 में 0.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

Last Updated- June 22, 2023 | 10:21 AM IST
market today

अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट के बीच आज यानी गुरुवार को घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सुबह 10 बजे के करीब, सेंसेक्स में 60 अंकों की गिरावट दर्ज हुई और यह 63,463.95 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी 50 लगभग 10 अंकों की गिरावट के साथ 18,847 पर कारोबार करता दिखा।

Market Pre-Opening:

प्री-ओपनिंग में बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली। सुबह 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 79.65 अंकों की बढ़त के साथ 63,602.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 22.70 अंक बढ़कर 18,879.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

वहीं, SGX Nifty भी आज सुबह हल्की गिरावट के साथ खुला है। यह 37 अंक गिरकर 18,872 पर कारोबार करता दिखा।

फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई अभी भी ऊपरी स्तर पर है, जिसको कम करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी संभव है। पॉवेल के इस बयान के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। Nasdaq Composite में 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। Dow Jones 0.3 फीसदी गिरा, और S&P 500 में 0.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

वहीं, एशिया-प्रशांत बाजारों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला।

जापान में, निक्केई 225 0.22 फीसदी गिर गया, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35 फीसदी ऊपर था, और ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 1.2 फीसदी की हानि देखी गई। हांगकांग और मुख्य भूमि चीन के साथ-साथ ताइवान में बाजार गुरुवार की छुट्टी के कारण बंद हैं।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। 21 जून के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 195 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) भी 40 अंको की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,856.85 पर बंद हुआ। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.68 फीसदी और 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

First Published - June 22, 2023 | 8:47 AM IST

संबंधित पोस्ट