facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

वामपंथियों और विदेशी बाजारों के दबाव में कमजोर हुए शेयर

Last Updated- December 07, 2022 | 10:00 AM IST

शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव से मंगलवार को भी तेल कंपनियों के शयरों में गिरावट रही। इनके अलावा टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, बैंक और रियलिटी में भी कमजोरी बनी रही।


लेकिन कैपिटल गुड्स और पावर जैसे सेक्टरों में खरीदार दिखे। हालांकि मंगलवार को बाजार की गिरावट लेफ्ट की समर्थन वापसी की वजह से ही रही, ऐसा नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह डेवलपमेंट तय सा था। बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कमजोरी ने खासा असर डाला।

सुबह सेंसेक्स 233 अंकों की गिरावट लेकर 13293 अंकों पर खुला था और एक समय यह चढ़कर 13452 के स्तर पर जा पहुंचा लेकिन कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स कुल 176 अंक कमजोर होकर 13350 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 41 अंक टूटकर 3989 अंकों पर आ गया।

लेकिन इस गिरावट के बावजूद सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो एसीसी 6.2 फीसदी चढ़कर 527 रुपए पर बंद हुआ जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.9 फीसदी की तेजी लेकर 516 रुपए पर रहा। इसके अलावा एनटीपीसी 3.6 फीसदी चढ़कर 161 रुपए पर आ गया। स्टेट बैंक 2.8 फीसदी मजबूत हुआ और 1204 रुपए पर पहुंचा, बीएचईएल और हिंडाल्को भी 2.2-2.2 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 1498 और 145 रुपए पर बंद हुए। एल ऐंड टी भी 1.5 फीसदी चढ़कर 2400 पर आ गया।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में विप्रो साढे चार फीसदी गिरकर 420 पर, टाटा मोटर्स 4.1 फीसदी गिरकर 376 पर, इन्फोसिस और जयप्रकाश एसोसिएट्स 3.5-3.5 फीसदी गिरकर क्रमश: 1735 और 154 रुपए पर बंद हुए। इनके अलावा आईटीसी और ग्रासिम 3.4 और 3.2 फीसदी कमजोर पड़ गए। रिलायंस इंफ्रा. 2.8 फीसदी गिरकर 757 रुपए पर बंद हुआ जबकि सत्यम और रिलायंस इंड. ढाई ढाई फीसदी गिरकर क्रमश: 470 और 1978 रुपए पर बंद हुए।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 425.08 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस इंड. में 365.65 करोड़, रिलायंस इंफ्रा. में 230.90 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 186.70 करोड़ और रिलायंस पेट्रो. में 163.90 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ऊपर रिलायंस नैचुरल रहा जिसमें कुल 2.84 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। सेक्टरों में तेल 1.56 फीसदी, आईटी 3.11 फीसदी रियलिटी 0.85 फीसदी और एफएमसीजी सेक्टर 2.02 फीसदी गिरकर बंद हुए।

First Published - July 8, 2008 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट