facebookmetapixel
27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेश

NBCC, KP Energy समेत इन 2 कंपनियों के शेयर सोमवार को रहेंगे एक्स-डेट पर

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब डिविडेंड, बोनस या राइट्स इश्यू के लिए पात्रता तय की जाती है

Last Updated- October 04, 2024 | 3:16 PM IST
ex-date

NBCC (इंडिया), जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, जुपिटर वैगन्स और केपी एनर्जी के शेयर सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को एक्स-डेट पर रहेंगे, क्योंकि इन कंपनियों ने बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू और डिविडेंड जैसी कॉर्पोरेट घोषणाएं की हैं। इन शेयरों के एक्स डेट में रहने की वजह से आज ये फोकस पर हैं।

क्यों एक्स-डेट पर रहेंगे ये शेयर?

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, जुपिटर वैगन्स और केपी एनर्जी के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि उन्होंने क्रमशः 1 रुपये और 0.10 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर भी एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि कंपनी ने 50 रुपये प्रति शेयर के राइट्स इश्यू की घोषणा की है, जिसमें 1 रुपये फेस वैल्यू और 49 रुपये का प्रीमियम शामिल है। इसमें शेयरधारकों को हर छह शेयर पर एक नया शेयर (1:6) मिलेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज और एनबीसीसी (इंडिया) दोनों बीएसई के एएसएम लॉन्ग टर्म स्टेज 1 के अंतर्गत आते हैं। एनबीसीसी के शेयर भी एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की सिफारिश की है।

आज के एक्स-डिविडेंड स्टॉक्स में एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया और केपीआई ग्रीन एनर्जी शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः 40 रुपये और 0.20 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके अलावा, क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स और शिखर लीजिंग एंड ट्रेडिंग के शेयर भी आज एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि उन्होंने क्रमशः 5:1 और 3:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है।

रियल इको-एनर्जी और गोदावरी पावर एंड इस्पात के शेयर भी आज एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि उन्होंने स्टॉक विभाजन की घोषणा की है।

क्या है एक्स-डेट?

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब डिविडेंड, बोनस या राइट्स इश्यू के लिए पात्रता तय की जाती है। यदि किसी निवेशक को यह लाभ प्राप्त करना है, तो उसे एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना होगा। कंपनियां रिकॉर्ड डेट के आधार पर यह तय करती हैं कि कौन से शेयरधारक इन लाभों के हकदार होंगे।

First Published - October 4, 2024 | 3:10 PM IST

संबंधित पोस्ट