facebookmetapixel
Gold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

NBCC, KP Energy समेत इन 2 कंपनियों के शेयर सोमवार को रहेंगे एक्स-डेट पर

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब डिविडेंड, बोनस या राइट्स इश्यू के लिए पात्रता तय की जाती है

Last Updated- October 04, 2024 | 3:16 PM IST
ex-date

NBCC (इंडिया), जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, जुपिटर वैगन्स और केपी एनर्जी के शेयर सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को एक्स-डेट पर रहेंगे, क्योंकि इन कंपनियों ने बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू और डिविडेंड जैसी कॉर्पोरेट घोषणाएं की हैं। इन शेयरों के एक्स डेट में रहने की वजह से आज ये फोकस पर हैं।

क्यों एक्स-डेट पर रहेंगे ये शेयर?

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, जुपिटर वैगन्स और केपी एनर्जी के शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि उन्होंने क्रमशः 1 रुपये और 0.10 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर भी एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि कंपनी ने 50 रुपये प्रति शेयर के राइट्स इश्यू की घोषणा की है, जिसमें 1 रुपये फेस वैल्यू और 49 रुपये का प्रीमियम शामिल है। इसमें शेयरधारकों को हर छह शेयर पर एक नया शेयर (1:6) मिलेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज और एनबीसीसी (इंडिया) दोनों बीएसई के एएसएम लॉन्ग टर्म स्टेज 1 के अंतर्गत आते हैं। एनबीसीसी के शेयर भी एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने की सिफारिश की है।

आज के एक्स-डिविडेंड स्टॉक्स में एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया और केपीआई ग्रीन एनर्जी शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः 40 रुपये और 0.20 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके अलावा, क्लासिक इलेक्ट्रिकल्स और शिखर लीजिंग एंड ट्रेडिंग के शेयर भी आज एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि उन्होंने क्रमशः 5:1 और 3:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है।

रियल इको-एनर्जी और गोदावरी पावर एंड इस्पात के शेयर भी आज एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे, क्योंकि उन्होंने स्टॉक विभाजन की घोषणा की है।

क्या है एक्स-डेट?

एक्स-डेट वह तारीख होती है जब डिविडेंड, बोनस या राइट्स इश्यू के लिए पात्रता तय की जाती है। यदि किसी निवेशक को यह लाभ प्राप्त करना है, तो उसे एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना होगा। कंपनियां रिकॉर्ड डेट के आधार पर यह तय करती हैं कि कौन से शेयरधारक इन लाभों के हकदार होंगे।

First Published - October 4, 2024 | 3:10 PM IST

संबंधित पोस्ट